2019 विश्व कप में ये पांच गेंदबाज़ ले सकते हैं सबसे ज़्यादा विकेट
क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाएगा। विश्व कप के इतिहास पर नज़र डाले तो गेंदबाज़ों ने अपनी अपनी टीमों को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया है। विश्व कप का 12वां संस्करण इंग्लिश कंडीशंस में खेला जाना है, ऐसे में इस बार भी गेंदबाज़ों का रोल अहम होने वाला है। आइये जानते हैं वो पांच गेंदबाज़ जो 2019 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट ले सकते हैं।
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट इंग्लिश कंडीशंस में अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं। बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में इस साल शानदार गेंदबाज़ी की है। बोल्ट ने इस साल सिर्फ 10 वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए हैं। 2019 विश्व कप के आगाज़ से पहले भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी बोल्ट की स्विंग के आगे भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए थे।
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स मौजूदा वक्त में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार फॉर्म में हैं। वोक्स ने इस साल सिर्फ 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। 2019 विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा। ऐसे में घरेलू कंडीशंस में वोक्स और भी घातक साबित हो सकते हैं। वोक्स नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं। साथ ही पुरानी गेंद से वह अच्छी स्लोवर बाउंसर और यॉर्कर गेंदबाज़ी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी हैं। कमिंस ने पिछले दो सालों में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे में इस साल कमिंस ने सिर्फ 6 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। साथ ही कमिंस के खिलाफ रन बनाना भी बिल्कुल आसान नहीं रहा है। इस साल कमिंस ने सिर्फ 4.39 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। इंग्लिश कंडीशंस का फायदा उठाकर कमिंस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट ले सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा
मौजूदा वक्त में कगीसो रबाडा शानदार फॉर्म में हैं। 2019 विश्व कप में रबाडा ही अफ्रीका के मुख्य गेंदबाज़ होंगे। रबाडा के लिए IPL 2019 बेहद शानदार रहा था। इस सीज़न के सिर्फ 12 मैचों में रबाडा ने 25 विकेट लिए थे। रबाडा के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंची थी। वहीं इस साल वनडे क्रिकेट में रबाडा ने 9 मैचों में 13 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है।
दुनिया के नंबर वन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह
ICC की वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर स्थित जसप्रीत बुमराह कम समय में ही दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाने लगे हैं। वनडे के सिर्फ 49 मैचों में 85 विकेट लेने वाले बुमराह की नज़रे 2019 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने पर रहेंगी IPL में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को खिताब जिताने में बुमराह को अहम योगदान रहा था। बुमराह ने IPL 2019 के 16 मैचों में 19 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था।