IPL 2019: इस सीज़न की 5 बेहतरीन परफॉर्मेंस, जब खिलाड़ियों ने अकेले दम पर जिताया मैच
IPL 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार इस लीग के खिताब को अपने नाम किया। IPL के 12वें सीज़न को इस लीग के इतिहास का सबसे रोमांचक सीज़न माना जा रहा है। इस सीज़न में जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दुनिया का दिल जीत लिया। आइये जानते हैं इस सीज़न के 5 बेस्ट परफॉर्मेंस।
जब आंद्रे रसेल ने खेली 13 गेंदो में 48 रनों की तूफानी पारी
इस सीज़न में कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कई मैच विनिंग पारियां खेली। लेकिन RCB के खिलाफ रसेल की 13 गेंदो में 48 रनों की पारी शायद ही कोई भूल पाएगा। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता ने एक समय 17 ओवर में 153 रनों पर 5 विकेट गवां दिए थे, लेकिन उसके बाद रसेल ने 7 छक्के और एक चौके की मदद से 5 गेंद पहले ही KKR को मैच जिता दिया।
वॉर्नर की तूफानी पारी की बदौलत SRH ने किया सबसे बड़ा रन चेज़
692 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले डेविड वॉर्नर ने इस सीज़न में कई बेहतरीन पारियां खेली। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई वॉर्नर की 69 रनों की पारी उनकी इस सीज़न की बेस्ट पारी रही है। इस मैच में राजस्थान ने SRH को 199 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने वॉर्नर (69 रन 37 गेंद) की विस्फोटक पारी की मदद से 6 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था।
जब अल्ज़ारी जोसेफ ने की IPL के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी
वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ ने अपने IPL के डेब्यू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। IPL के इतिहास में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 136 रन बनाए थे। जिसके बाद अल्ज़ारी जोसेफ की घातक गेंदबाज़ी की मदद से मुंबई ने पावर पैक बल्लेबाज़ों से सजी SRH को 96 रनों पर समेट दिया और 40 रनों से मैच जीत लिया।
जब सुपर ओवर में रबाडा ने दिल्ली को दिलाई जीत
इस सीज़न का 10वां मुकाबला DC और KKR के बीच टाई रहा। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए, जवाब में दिल्ली भी 20 ओवरों में 185 रन ही बना सकी। इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने पहले खेलकर 10 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता के लिए रसेल ने पहली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन उसके बाद रबाडा ने बेहतरीन यॉर्कर गेंदबाज़ी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। रबाडा ने इस सीज़न में 25 विकेट लिए।
केएल राहुल ने चेन्नई के खिलाफ खेली 71 रनों की मैच विनिंग पारी
किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस सीज़न के 55वें मुकाबले में केएल राहुल ने 36 गेंदो में 71 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में केएल राहुल ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। चेन्नई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 170 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब ने राहुल की विस्फोटक पारी की मदद से 12 गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।