विश्व कप 2019: इन पांच खिलाड़ियों के आपसी बैटल पर रहेंगी सभी की नज़रे
क्या है खबर?
क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ 2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाएगा।
ICC ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को और रोमांचित बनाने के लिए इस बार इसका आयोजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में रखा है।
एक तरफ जहां 2019 विश्व कप में खिताब के लिए 10 टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके बीच आपसी बैटल देखने को मिल सकता है।
जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी।
#1
विराट कोहली बनाम एडम ज़ेम्पा
2019 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़ेम्पा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच ज़बरदस्त बैटल देखने को मिल सकता है।
सीमित ओवर की क्रिकेट में ये दोनों खिलाड़ी अब तक सात बार आमने सामने आ चुके हैं, जिसमें ज़ेम्पा ने तीन बार कोहली को पवेलियन भेजा है।
ज़ेम्पा नए-नए तरीकों से कोहली को आउट करने में सफल रहे हैं। ज़ेम्पा कोहली के सामने कई वैरिएशंस से गेंदबाज़ी करते हैं।
#2
जसप्रीत बुमराह बनाम जोस बटलर
डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद से जोस बटलर को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाने लगा है।
बटलर दुनिया के किसी भी गेंदबाज़ी अटैक पर हावी हो सकते हैं और साथ ही बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ ICC की गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर वन पर कायम जसप्रीत बुमराह मौजूदा टाइम के दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ से एक हैं।
बटलर के अटैकिंग शॉट्स और बुमराह के यॉर्कर के बीच जंग देखने को मिल सकती है।
#3
क्रिस गेल बनाम ट्रेंट बोल्ट
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में स्विंग गेंदबाज़ी क्रिस गेल की कमज़ोरी रही है। ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग करा कर कई गेंदबाज़ों ने गेल को परेशान किया है।
2019 विश्व कप में इंग्लिश कंडीशंस में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को काफी परेशान कर सकते हैं।
गेल IPL 2019 में और उससे पहले घर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड में बोल्ट के सामने उनका खेल देखने लायक होगा।
#4
डेविड वॉर्नर बनाम डेल स्टेन
साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने अपने 14 साल के वनडे करियर में अपनी स्विंग और तेज़ बॉलिंग से कई बल्लेबाज़ों को परेशान किया है।
वनडे क्रिकेट में डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर 14 मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। स्टेन ने 14 वनडे में तीन बार वॉर्नर को अपना शिकार बनाया है।
2019 विश्व कप में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बैटल देखने लायक होगा।
#5
मोहम्मद आमिर बनाम रोहित शर्मा
क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, तो रोमांच अपने चरम पर होता है।
लेकिन इसके साथ ही इन दोनों टीमों के बीच कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनके बीच एक अलग ही बैटल देखने को मिलता है।
इन दोनों टीमों के बीच ऐसा ही एक बैटल मोहम्मद आमिर और रोहित शर्मा के बीच होता है।
आमिर 2016 एशिया कप और 2017 चैंपियन ट्रॉफी में रोहित को शून्य पर पवेलियन भेजने में कामयाब रहे थे।