विराट कोहली के लिए मैदान पर अब भी धोनी ही हैं कप्तान- सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि धोनी भले ही अब कागज़ पर कप्तान नहीं हैं, लेकिन मैदान पर आज भी वह लीडर हैं। रैना ने कहा कि 2017 के बाद से धोनी पर्दे की पीछे रह कर टीम की रणनीति संभालते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली भी इस बात को मानते हैं। बता दें कि धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं सुरेश रैना
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए लगभग 8,000 रन बनाने वाले रैना फिलहाल भारतीय टीम में दोबारा जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रैना अभी फिलहाल नीदरलैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।
कप्तानों के कप्तान हैं धोनी- रैना
न्यूज़ एजेंसी से सुरेश रैना ने कहा, "रिकॉर्ड में धोनी भले ही अब कप्तान नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि मैदान पर अब भी वह विराट के लिए कप्तान हैं।" आगे रैना ने कहा, "धोनी का रोल अब भी वही है। वह विकेट के पीछे से गेंदबाज़ों से बात करते हैं और फील्ड में बदलाव करने में मदद करते हैं। धोनी कप्तानों के कप्तान हैं। जब धोनी विकेट के पीछे होते हैं, तो विराट आत्मविश्वास से भरे होते हैं।"
कोहली के लिए यह विश्व कप काफी बड़ा होगा- रैना
रैना ने कहा कि विश्व कप विराट कोहली के लिए हर मायने में काफी बड़ा होगा। उन्होंने कहा, "वह (कोहली) आत्मविश्वास से भरा हुआ कप्तान है और उसके लिए यह विश्व कप काफी बड़ा होगा। वह अपनी भूमिका को अच्छे से जानता है, लेकिन उसे अपने खिलाड़ियों को भरोसा देने की ज़रूरत है।" आगे उन्होंने कहा, "सब कुछ हमारे पक्ष में है। हमारा रुख सकारात्मक होना चाहिए। मुझे लगता है कि विश्व कप जीतने के लिए यह बेस्ट टीम है।"
विश्व कप में हार्दिक पंड्या टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे- रैना
रैना ने कहा, "वह (हार्दिक पंड्या) बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अच्छी फील्डिंग भी करता है। साथ 6-7 ओवर गेंदबाज़ी भी कर सकता है। वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी कर सकता है। लेकिन उसे अपना खेल दिखाने के टीम प्रबंधन के भरोसे की जरूरत होगी।" रैना ने आगे कहा, "अगर वह IPL के आत्मविश्वास को विश्व कप में ले जाएगा, तो वह गेमचेंजर साबित होगा। पंड्या अगर 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुना जाए तो मुझे इस पर कोई हैरानी नहीं होगी।"
5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम करेगी 2019 विश्व कप का आगाज
2019 विश्व कप का आगाज़ 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा। भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें विश्व कप के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में इस बार 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ेंगी। साथ ही इस बार यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथैंपटन में 2019 विश्व कप का पहला मैच खेलेगी।