दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: टोनी डी जोरजी ने लगाया अपने वनडे करियर का पहला शतक
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज टोनी डी जोरजी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मंगलवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में शानदार मैच जिताऊ शतकीय पारी (119*) खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने 109 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही प्रोटियाज टीम पूरे समय मैच में बनी रही और 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। आइए जोरजी की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही जोरजी की पारी और साझेदारी
212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम को जोरजी और रीजा हेंड्र्रिक्स (52) ने शानदार शुरुआत दिलाई। जोरजी ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों का सावधानी से सामना किया और फिर तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। वह 97.54 की स्ट्राइक रेट से 122 गेंद में 119 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान 9 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने हेंड्रिक्स के साथ पहले विकेट के लिए 167 गेंदों में 130 रन की साझेदारी भी निभाई।
जोरजी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
जोरजी ने मार्च 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 4 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसकी 4 पारियों में वह करीब 50 की औसत और 97 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 195 रन बना चुके हैं। यह उनका वनडे करियर में पहला ही 50+ स्कोर और शतक है। इसी तरह वह 2 टेस्ट की 4 पारियों में 28.75 की औसत से 114 रन बना चुके हैं।
कैसा रहा है जाेरजी का लिस्ट-A करियर
जोरजी का लिस्ट-A क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 85 लिस्ट-A मैच खेलें हैं, जिसकी 79 पारियों में करीब 38 की औसत और 85 की स्ट्राइक रेट से 2,921 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन रहा है। वह 4 बार नाबाद भी रहे हैं। उनके इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है।
दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की आसान जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 46 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। शुरुआती झटकों के बाद साई सुदर्शन (62) और केएल राहुल (56) ने अर्धशतक लगाए। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में रीजा हेंड्रिक्स (52) और जोरजी ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। बचा हुआ काम जोरजी और रासी वान डेर डुसेन (36) ने पूरा किया।