दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: जेराल्ड कोएत्जी ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी ने शानदार प्रदर्शन किया। बारिश से प्रभावित इस मैच में उन्होंने 3.3 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.10 की रही। यह कोएत्जी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने तिलक वर्मा (29), रविंद्र जडेजा (19) और अर्शदीप सिंह (0) का विकेट चटकाया।
मुकाबले का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में 180 रन बनाये थे, लेकिन बारिश के चलते दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 का लक्ष्य दिया गया। अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी और एडेन मार्करम की झोली में 1-1 विकेट आया। भारत की तरफ से रिंकू सिंह 39 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 13.5 ओवर में ही 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोएत्जी के आंकड़े
कोएत्जी ने 30 अगस्त, 2023 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ डरबन में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 4 मैच की 4 रियों में 23.33 की औसत और 10.77 की इकॉनमी से 6 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही 14 वनडे की 14 पारियों में उन्होंने 31 विकेट झटके हैं। 4/44 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।