
SENA देशों में शानदार है जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी स्ट्राइक रेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में अपना 30वां जन्मदिन मनाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।
बुमराह का SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (54) (एशियाई टीम) है।
बुमराह के अलावा वकार यूनिस का स्ट्राइक रेट भी 54 है। इसके अलावा SENA में वसीम अकरम का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 55.7 और जहीर खन का 56.9 है।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 6 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.38 की रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 विकेट का है।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह ने 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। अब तक उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 181 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 351 विकेट पूरे किए हैं।
वह अपने टेस्ट करियर में अब तक 30 मैचों में 128 विकेट ले चुके हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 62 मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं।
अपने वनडे करियर में वह अब तक 89 मुकाबलों में 149 विकेट ले चुके हैं।
आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर अनिल कुंबले हैं।
पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपने करियर के 401 मैच की 499 पारियों में 953 विकेट चटकाए थे।
उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन (717), हरभजन सिंह (707), कपिल देव (687), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551), रविंद्र जडेजा (546*), मोहम्मद शमी (447*) और ईशांत शर्मा (434) हैं। इस सूची में 10वें नंबर पर बुमराह (351) हैं।