सूर्यकुमार यादव टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बने
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मंगलवार को सूर्यकुमार यादव ने खास उपलब्धि अपने नाम की। प्रोटियाज टीम के खिलाफ 15 रन बनाते ही सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 59वें मुकाबले की 56वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की बराबरी भी कर ली है।
कोहली ने भी 56 पारियों में पूरे किए थे 2,000 रन
कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 56 पारियों में 2,000 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन के लिए 58 पारियों का सहारा लिया था। रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 77 पारियों में 2,000 रन बनाए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है। दोनों ने ही 52-52 पारियों में यह कारनामा किया था।
सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय
सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने इस प्रारूप में 4,008, रोहित शर्मा ने 3,853 और केएल राहुल ने 2,265 रन अपने नाम किए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 59 मैच खेले हैं। 56 पारियों में उन्होंने करीब 44 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है। टी-20 में 171 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 180 चौके और 112 छक्के भी जड़े हैं। उन्होंने मार्च, 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।