
अमिताभ बच्चन बने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में मुंबई टीम के मालिक, दिखाई झलक
क्या है खबर?
अभी तक आप मैदान में बड़ी टीमों को क्रिकेट खेलते देखते आए हैं, लेकिन अब जल्द आप गली-मोहल्ले की टीमों को खेलते देख सकेंगे।
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का आगाज हो रहा है।
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी है।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह ISPL में मुंबई टीम के मालिक बन गए हैं।
प्रोमो
अमिताभ ने साझा किया प्रोमो
अमिताभ ने लीग का जबरदस्त प्रोमो साझा किया है, जिसमें गली-मोहल्ले के शानदार और रोमांचक क्रिकेट की दीवानगी दिखाई गई है।
यह एक टी-10 टूर्नामेंट है, जो अगले साल 2 मार्च से 9 मार्च के बीच टेनिस गेंद से खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीम होगी। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 19 मैच होंगे।
इसी लीग में अक्षय कुमार ने श्रीनगर की टीम को खरीदा है।
ट्विटर पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने दिखाई स्ट्रीट प्रीमियर लीग की झलक
T 4863 - What an exciting and most noble, filled with courage and care, concept, the initiation of the ISPL - the Street Premier league !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 18, 2023
An opportunity for them that exhibited their capacity on the streets, gullies and make shift home made pitches to play cricket , now to… pic.twitter.com/uF54AP1R9U