दूसरा टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार रात खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पूर्व सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और खास आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवर में 180 रन बनाए थे। तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी प्रोटियाज टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से रीजा हैंड्रिक्स ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। पहले विकेट के लिए मैथ्यू ब्रीटक्जे (16) और रीजा हैंड्रिक्स ने 42 रन जोड़े। विकेट गिरने के बाद भी टीम ने रन गति धीमी नहीं होने दी। दूसरे विकेट के लिए हैंड्रिक्स और एडेन मार्करम (30) ने 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में मार्करम और हेनरिक क्लासेन (7) को आउट कर दबाव बनाया। हालांकि, भारत जीत से दूर रह गया।
रिंकू का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला अर्धशतक
रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजों आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए तूफानी बल्लेबाजी की और मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। मंगलवार को उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी में 174.36 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों में 68* रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी जमाए। शुरुआत में उन्होंने कुछ जोखिम भरे शॉट खेले, लेकिन मैदान पर जमने के बाद पारी को संवारा।
सूर्यकुमार ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक
शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 155.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। यह सूर्यकुमार के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर का 17वां अर्धशतक रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका इस प्रारूप में 5वां अर्धशतक रहा।
सूर्य के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
सूर्यकुमार इस मुकाबले में कोहली के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। सूर्यकुमार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (5 पारियों में 4 बार) बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे
सूर्यकुमार प्रोटियाज टीम के खिलाफ 15 रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 59वें मुकाबले की 56वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (56 पारी) की बराबरी भी कर ली है। इस सूची में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन के लिए 58 पारियां खेली थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस
मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल शून्य पर आउट हुए। यह दूसरा मौका है जब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इससे पूर्व पाकिस्तान के खिलाफ (रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे) 2016 में ऐसा हुआ था।