न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर से वनडे सीरीज के साथ होगी। वनडे विश्व कप 2023 के बाद दोनों टीमों के लिए यह पहली वनडे सीरीज होगी। दोनों टीमों में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आइए वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़े और अन्य अहम बातों के बारे में जानते हैं।
वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 42 वनडे मैचों में सिर्फ 10 जीत हासिल की है। 31 मुकाबले न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 वनडे सीरीज जीती हैं। दोनों ही सीरीज घरेलू मैदान पर (2010 और 2013) टीम की झोली में आई थी। बांग्लादेश ने कभी भी न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे क्रिकेट में नहीं हराया है। सभी 16 मैचों में उसे हार मिली है।
शांतो करेंगे बांग्लादेश का नेतृत्व
बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में नजमुल हुसैन शांतो इस सत्र में बांग्लादेश का नेतृत्व करेंगे। बांग्लादेश की वनडे टीम इस प्रकार है: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक बिजॉय, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, अफीफ हुसैन ध्रुबो, सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज (उप कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, रिशाद हुसैन और रकीबुल हसन।
विलियमसन, साउथी के बिना खेलेगी न्यूजीलैंड टीम
अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन के अलावा मिचेल सेंटनर और टिम साउथी को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जोश क्लार्कसन, विल ओरूर्के और आदि अशोक को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। न्यूजीलैंड की वनडे टीम इस प्रकार है: टॉम लैथम, आदि अशोक (मैच 2 और 3), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, विल ओरूर्के, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी (मैच 1), विल यंग।
न्यूजीलैंड को इन खिलाड़ियों से उम्मीद
वनडे विश्व कप 2023 में युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन (64.22 की औसत से 578 रन) बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से 5 विकेट भी झटके थे। टॉम लैथम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 53.10 की औसत से 531 रन बनाए हैं। विल यंग ने इस साल वनडे में 41.26 की औसत से 784 रन बनाए। उन्होंने 2023 में 7 अर्धशतक लगाए हैं।
बांग्लादेश को इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
शांतो और मुशफिकुर रहीम क्रमशः 920 और 797 रनों के साथ इस साल बांग्लादेश के शीर्ष 2 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मेहदी हसन मिराज इस साल शानदार लय के साथ आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने 24 मैचों में 23.38 की औसत से 491 रन बनाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 5.34 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 वनडे मैचों में 21 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है।