Page Loader
नोएडा में युवक को थार चालक ने जानबूझकर तेज टक्कर मारी, सामने आया वीडियो
नोएडा में थार चालक ने युवक को दिनदहाड़े टक्कर मारी

नोएडा में युवक को थार चालक ने जानबूझकर तेज टक्कर मारी, सामने आया वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jun 03, 2025
02:22 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को थार सवार लोगों ने जानबूझकर टक्कर मारी और नाले में गिरा दिया। घटना नोएडा सेक्टर-53 में दिनदहाड़े घटी है। वीडियो में एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में चलता दिख रहा है और पीछे से तेज रफ्तार में आकर थार उसे जोरदार टक्कर मार देती है। पीड़ित युवक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है।

घटना

क्या है मामला?

सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-49 में रहते हैं और अपने भाई सुमित के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। दोनों कंजनजंगा बाजार होते हुए लॉजिक्स मॉल जा रहे थे। तभी रास्ते में आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान और कुणाल चौहान ने उनको रोक लिया। उनके साथ मारपीट की और घायल कर दिया। घायल अवस्था में वह बचकर भागे तो थार की रफ्तार कर उनको टक्कर मारी गई और 3 फीट उछालकर नाले में गिरा दिया।

जांच

पुलिस ने टीम गठित की

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि, थार सवार आरोपी घटना को अंजाम देने का बाद मौके से फरार हो गए। आरोपियों की तलाश के लिए थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक टीम गठित की है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। हालांकि, सड़क पर दिनदहाड़े ऐसी वारदात को अंजाम देने से पुलिस की सुरक्षा और निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो