जोस बटलर वनडे क्रिकेट में 5,000 रन बनाने वाले 5वें इंग्लिश खिलाड़ी बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी (58) खेली।
उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की।
इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 5,000 रन भी पूरे किए हैं।
आइए 50 ओवर प्रारूप में बटलर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
क्लब
5,000 वनडे रन पूरे करने वाले 5वें इंग्लिश बल्लेबाज बने बटलर
बटलर इंग्लैंड की ओर से वनडे प्रारूप में 5,000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं।
इंग्लिश बल्लेबाजों में उनसे पहले केवल इयोन मोर्गन (6,957), जो रूट (6,522), इयान बेल (5,416) और पॉल कॉलिंगवुड (5,092) ही ऐसा कर चुके हैं।
बटलर ने अपने 180वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की।
बटलर के बाद सर्वाधिक रन बंदने वाले इंग्लिश खिलाड़ी एलेक स्टीवर्ट हैं, जिन्होंने 170 मैचों में 4,677 रन बनाए हुए थे।
विश्व कप
विश्व कप में बटलर ने किया था निराश
वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 43 रन बनाने के बाद बटलर पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप थे।
उनके स्कोर 20(10), 9(18), 15(7), 8(6), 10(23), 1(7), 5(11) और 27 रन रहे थे। उनकी खराब बल्लेबाजी का असर टीम पर भी पड़ा और इंग्लैंड 9 में से 6 मैच हार गई थी।
बटलर ने विश्व कप में 15.33 की खराब औसत के साथ सिर्फ 138 रन बनाए थे।
पारी
ऐसी रही बटलर की पारी
बटलर तब क्रीज पर आए जब इंग्लैंड ने 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 रन पर अपना चौथा विकेट खोया था।
उन्होंने 45 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए।
बटलर ने हैरी ब्रूक (43*) के साथ मिलकर 90* रन की अटूट साझेदारी की।
यह बटलर के वनडे करियर का 26वां अर्धशतक और कैरेबियाई टीम के खिलाफ सिर्फ दूसरा अर्धशतक रहा।
वनडे करियर
बटलर के वनडे करियर पर एक नजर
बटलर ने अपना पहला वनडे मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में खेला था।
उन्होंने अब तक इंग्लैंड की ओर से 180 मैचों की 153 पारियों में इस खिलाड़ी ने 39.85 की औसत से 5,022 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 117.14 की रही है।
बटलर ने अपने वनडे करियर में 11 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन रहा है।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने जीता दूसरा मैच
वेस्टइंडीड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 202 रन बनाए। मेजबान टीम से शाई होप (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 32.5 ओवर में 4 विकेट खोकर और 206 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज कर ली।
बटलर के अलावा विल जैक्स ने अर्धशतक (73) लगाया। वेस्टइंडीज की ओर से वुडाकेश मोती (2/34) सबसे सफल गेंदबाज रहे।