
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: दूसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच 20 दिसंबर (बुधवार) को नेल्सन के सेक्सटन ओवल में खेला जाएगा।
फिलहाल 1-0 से आगे चल रही कीवी टीम के पास दूसरे मैच को भी जीतकर सीरीज को अपने नाम करने का मौका होगा, दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम हर हाल में पलटवार करने का प्रयास करेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे मैचों के आंकड़े
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 43 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। कीवी टीम ने इनमें से 32 मैचों में जीत हासिल की है।
दूसरी ओर बांग्लादेश ने 10 मैच जीतने में सफलता पाई है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।
दिलचस्प रूप से कीवी टीम ने अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 17 वनडे मैच जीते हैं है और एक भी मैच नहीं हारा है।
न्यूजीलैंड
बिना बदलाव के उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम
बारिश से प्रभावित पहले वनडे में विल यंग ने शतक (105) लगाया था। उनके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 90 रन की पारी खेली थी। पिछले मैच में अपना खाता खोने में नाकाम रहने वाले रचिन रविंद्र पर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
संभावित एकादश: विल यंग, रचिन रविंद्र, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, जैकब डफी और विलियम ओरूर्के।
बांग्लादेश
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेशी टीम
पहले वनडे में अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान ने अपने 6 ओवर में 7.80 की इकॉनमी रेट से 47 रन लुटाए थे।
उनके अलावा मेहदी हसन मिराज और सौम्या सरकार का इकॉनमी रेट 10 के बार रहा था। मेहमान टीम अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और शोरफुल इस्लाम।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पहले वनडे में शतक लगाने वाले यंग ने 2023 में 29 वनडे मैचों में 44.45 की औसत और 87.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 889 रन बनाए हैं।
रविंद्र ने अपने वनडे करियर में अब तक 42.61 की औसत और 107.42 की स्ट्राइक रेट से 762 रन बना लिए हैं।
इस्लाम ने पहले मैच में 2 विकेट लिए थे। वह इस साल वनडे प्रारूप में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 28 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
ड्रीम
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम और टॉम लैथम (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: नजमुल हुसैन शांतो, मार्क चैपमैन और विल यंग।
ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र (कप्तान) और मेहदी हसन मिराज।
गेंदबाज: ईश सोढ़ी, मुस्तफिजुर रहमान, एडम मिल्ने और शोरफुल इस्लाम।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 20 दिसंबर (बुधवार) को नेल्सन के सेक्सटन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।