वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को बाराबडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने पहला और इंग्लैंड ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर रखी है। ऐसे में दोनों ही टीम निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में करना होगा सुधार
वेस्टइंडीज टीम पर यह सीरीज जीतकर वनडे प्रारूप में फिर से अपनी काबिलियत दर्शाना चाहेगी। पहले मैच में टीम की बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया था। इसी तरह दूसरे वनडे में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने निराश किया था। ऐसे में टीम को दोनों विभागों में सुधार करना होगा। संभावित एकादश: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और ओशाने थॉमस।
दूसरे मैच की लय को बरकरार रखना चाहेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड ने पहले मैच की असफलता को पीछे छोड़ते हुए दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी। कप्तान जोस बटलर ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म वापसी के संकेत दिए हैं। इसी तरह गेंदबाजों ने भी संयमित गेंदबाजी की थी। ऐसे में टीम उस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। संभावित एकादश: फिलिप साल्ट, विल जैक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, ब्रायडन कार्से, रेहान अहमद और गस एटकिंसन।
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे मैचों के आंकड़े
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 104 वनडे क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं। वेस्टइंडीज इनमें से 45 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने 53 मैच जीते हैं। इस बीच 6 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 46 मैच खेले गए हैं। यहां वेस्टइंडीज ने 24 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 18 मैच जीते हैं। इसी तरह 4 मैच बेनतीजा रहे हैं।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। होप ने इस साल 16 वनडे में 809 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। बटलर ने 2023 में 21 वनडे में 747 रन बनाए हैं। वह इस साल वनडे में इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के जोसेफ इस साल वनडे में 18 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के कर्रन ने इस साल 17 विकेट झटके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: शाई होप (कप्तान) और जोस बटलर (उपकप्तान)। बल्लेबाज: बेन डकेट, हैरी ब्रूक, शिमरोन हेटमायर और विल जैक्स। ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन और लियाम लिविंस्टोन। गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 9 दिसंबर (शनिवार) को बाराबडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।