
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: रुतुराज गायकवाड़ क्यों नहीं खेले दूसरा टी-20? BCCI ने बताया कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (12 दिसंबर) सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है।
प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ यह मैच नहीं खेल रहे हैं।
BCCI ने एक्स पर जानकारी दी कि गायकवाड़ बीमारी के कारण दूसरे टी-20 के चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
टीम
गिल और जायसवाल ने की पारी की शुरुआत
सीरीज का पहला टी-20 बारिश में धुल गया था। 10 दिसंबर को डरबन में होने वाले इस मुकाबले में टॉस तक नहीं हो सका था।
दूसरे मुकाबले में गायकवाड़ की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गायकवाड़ का प्रदर्शन
गायकवाड़ ने 28 जुलाई, 2021 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलंबो में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 17 पारियों में 35.71 की औसत और 140.05 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 123 रन है।
इसके अलावा उन्होंने 4 वनडे में 1 अर्धशतक की बदौलत 106 रन बनाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
रुतुराज गायकवाड़ हैं बीमार
🚨 Here's #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
Follow the Match 👉 https://t.co/4DtSrebAgI
𝗡𝗢𝗧𝗘: Ruturaj Gaikwad was unavailable for selection for the 2nd #SAvIND T20I due to illness. pic.twitter.com/K52YOOgbwn