दूसरा टी-20: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में मंगलवार को सेंट जॉर्ज पार्क में आमने-सामने हो रही हैं।
प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका में टी-20 प्रारूप में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत ने 4 में से 3 सीरीज जीती है।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू ब्रीट्जके, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को येन्सन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी।
आंकड़े
मैदान से जुड़े रोचक आंकड़े
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक सर्वोच्च टीम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (179/6 बनाम न्यूजीलैंड, 2012) के नाम पर दर्ज है।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (70 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020) ने खेली है।
एक मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज डेल स्टेन हैं। पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने 2007 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध मैच में 9 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे।
पिच रिपोर्ट
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, लेकिन बाद में तेज गेंदबाजों को इसका फायदा मिलता है।
इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच अच्छी टक्कर की उम्मीद है। यहां खेले गए 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (पुरुष) मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 2 में जीत मिली है।
इन 3 मैचों में से 2 ही पूरे 20-20 ओवर के हुए, जिनमें पहली पारी में 179 और 158 का स्कोर बना।
मौसम रिपोर्ट
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
पहले टी-20 की ही तरह ही दूसरे मैच में भी बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।
एक्यूवेदर के मुताबिक, 12 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में बारिश के होने की 83 प्रतिशत संभावना है। खेल शुरू होने से ठीक पहले बारिश हुई है।
दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके अलावा दिन भर बादल छाए रह सकते हैं।
हेड टू हेड
टी-20 क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 25 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं।
भारत ने इनमें से 13 मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने इनमें से 10 मैचों में बाजी मारी है। इस दौरान 2 मैच बेनतीजा भी रहे।
दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने यहां 8 में से 5 मैच जीते हैं। 2 मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गए और 1 मैच बेनतीजा रहा।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (1,985) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने से सिर्फ 15 रन दूर हैं।
ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस प्रारूप में अपने 50 विकेट पूरे करने से 5 विकेट दूर हैं।
रीजा हैंड्रिक्स (1,645) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (1,672) को रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
केशव महाराज (22) विकेटों के मामले में पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी (22) को पीछे छोड़ सकते हैं।