बल्लेबाज़ी कोच के पद से हटाए जाने पर भड़के संजय बांगर, चयनकर्ताओं को सुनाई खरी-खोटी
2019 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के मुख्य कोच सहित पूरे सपोर्टिंग स्टाफ के लिए नए आवेदन मांगे, उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए और अंत में मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल 2021 विश्व कप तक बढ़ा दिया। लेकिन बोर्ड ने बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को उनके पद से हटा दिया। अब खबर आई है कि बांगड़ को यह फैसला गलत लगा है। जानिए पूरी खबर।
संजय बांगर ने चयनकर्ताओं से जताई नाराजगी
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बल्लेबाजी कोच के पद से हटाए जाने के कारण संजय चयनकर्ताओं से काफी नाराज हैं। यहां तक उन्होंने दो सप्ताह पहले एक सेलेक्टर के कमरे में घुस कर उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। रिपोर्ट के अनुसार, संजय ने दो हफ्ते पहले नेशनल सेलेक्टर देवांग गांधी के कमरे में घुस कर खुद को भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद से हटाए जाने पर नाराजगी जताई थी।
संजय बांगर ने चयनकर्ताओं को दी चेतावनी
अखबार ने सूत्र के हवाले से लिखा है, "जब सेलेक्शन कमेटी सपोर्टिंग स्टाफ का इंटरव्यू कर रही थी, तो देर शाम संजय बांगड़ राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी के कमरे में घुस गए और उन्हें तथा सेलेक्शन कमेटी को खूब खरी-खोटी सुनाया।" रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने सेलेक्टर्स को चेतावनी दी कि अगर उन्हें बल्लेबाजी कोच के पद से हटाया गया, तो टीम उनके पीछे खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे हटाने का बोर्ड का फैसला उल्टा पड़ सकता है।
संजय के इस रवैये से नाराज है BCCI
खबरों के मुताबिक, संजय ने गांधी से कथित तौर पर यह भी कहा कि अगर सेलेक्टर्स उन्हें भारत का बैटिंग कोच नहीं बनाते तो उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेज दें। जानकारी के अनुसार, BCCI संजय के इस रवैये से बिल्कुल खुश नहीं है। वहीं संजय की बदतमीजियों के बारे में CoA प्रमुख विनोद राय को भी बता दिया गया है। बता दें कि संयज बांगर की जगह विक्रम राठौर को भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
जानिए कौन हैं विक्रम राठौर
26 मार्च, 1969 को पंजाब में जन्में विक्रम राठौर ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं। 2012 में विक्रम साउथ जोन के नेश्नल सेलेक्टर भी रह चुके हैं। विक्रम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। प्रथम श्रेणी के 146 मैचों में विक्रम के नाम 49.66 की औसत से 11,473 रन हैं। हालांकि, लिस्ट ए क्रिकेट में विक्रम ने 33.98 की औसत से सिर्फ 3161 रन ही बनाए हैं।