भारतीय विश्व कप टीम पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- सेलेक्शन में नहीं था शामिल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि वह विश्व कप में 15 के बजाय 16 खिलाड़ियों का चयन करना चाहते थे।
साथ ही शास्त्री ने कहा कि वह चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं थे।
उन्होंने कहा, "अगर कोई विचार है, तो मैं कप्तान को बता देता हूं।"
2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा। भारत ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
बातचीत
मैं चयन में शामिल नहीं था- कोच रवि शास्त्री
गौरतलब है कि 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में रायडू और ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में इस पर बहस छिड़ गई है।
इस पर सफाई देते हुए शास्त्री ने कहा, "मैं चयन में शामिल नहीं था। अगर मेरे पास कोई विचार होता है तो मैं कप्तान को बताता हूं। जब आपको सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनना होता है तो यह काफी मुश्किल होता है। आपको मजबूरन किसी को बाहर करना पड़ता है।"
बातचीत
मैं 16 खिलाडि़यों का चयन करना पसंद करता- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने कहा कि वह 15 के बजाय 16 खिलाड़ियों का चयन करना पसंद करते।
शास्त्री ने कहा, "हमने ICC से कहा था कि इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए 16 खिलाड़ियों का दल होना चाहिए। लेकिन ICC ने 15 के चयन का आदेश दिया।"
शास्त्री ने आगे कहा, जिन खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ, उन्हें दिल छोटा नहीं करना चाहिए। यह मज़ेदार खेल है। इसमें खिलाड़ी चोटिल होता है। इसलिए आप नहीं जानते कि कब आपको बुला लिया जाए।
जानकारी
भारतीय टीम में शामिल हुए हैं तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी
BCCI ने ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और अंबाती रायडू को स्टैंडबाई खिलाड़ियों के तौर पर विश्व कप टीम में शामिल किया है। इसका मतलब है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इनके मौका मिल सकता है।
बातचीत
चार नंबर पर कोई भी बल्लेबाज़ी कर सकता है- शास्त्री
रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि विराट कोहली ने जब अंबाती रायडू को चार नंबर का प्रबल दावेदार बताया था तो फिर उन्हें टीम में जगह क्यों नहीं मिली।
इस पर रवि शास्त्री ने कहा, "परिस्थिति और विरोधी टीम के हिसाब से चार नंबर पर कोई भी बल्लेबाज़ी कर सकता है। यह पोज़ीशन खुली हुई है। मैं ये कहूंगा कि पहले तीन क्रम निर्धारित हैं, लेकिन इसके बाद किसी को भी जिम्मेदारी मिल सकती है।"
लेखक के विचार
अंबाती रायडू को मिलना चाहिए था मौका
वनडे क्रिकेट में चार नंबर का स्थान बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह एक ऐसी पोज़ीशन होती है जिसके चारों ओर पूरी पारी घूमती है।
इस पोज़ीशन पर खेलने वाला बल्लेबाज़ हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम होना चाहिए।
हमारा मानना है कि अंबाती रायडू को ही इस पोज़ीशन पर मौका मिलना चाहिए था। रायडू 2018 एशिया कप से चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ऐसे में विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रयोग करना नुकसानदेह हो सकता है।
जानकारी
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।