प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मुकाबलों के प्रेडिक्शन और Dream 11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में टॉप पर चल रही दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) से होगा। होम टीम बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) आज के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के सामने होगी। दिल्ली ने लगातार चार मुकाबले जीते हैं और इस सीजन होम लेग में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम बने हैं। जयपुर और पटना का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
जयपुर के सामने होगी दिल्ली की मजबूत चुनौती
पहले स्थान पर चल रही दिल्ली पिछले सात में से छह मुकाबले जीत चुकी है तो वहीं पांचवें स्थान पर मौजूद जयपुर लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। दिल्ली के नवीन कुमार लगातार नौ सुपर टेन लगा चुके हैं तो वहीं रविंदर पहल और जोंगिदर नरवाल की डिफेंसिव जोड़ी भी शानदार फॉर्म में चल रही है। जयपुर के लिए सबसे बड़ी समस्या उनके रेडर्स का खराब प्रदर्शन है तो वहीं डिफेंस भी पिछले कुछ मैचों में खराब रहा है।
रोमांचक हो सकता है पवन बनाम प्रदीप मुकाबला
12वें स्थान पर मौजूद पटना के लिए प्रदीप नरवाल को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। बेंगलुरु ने होम लेग में हार के साथ शुरुआत की थी, लेकिन उन्होंने थलाइवाज को हराकर होम लेग में पहली जीत हासिल कर ली है। पवन सहरावत इस सीजन सबसे ज़्यादा प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं। यह मुकाबला प्रदीप बनाम पवन होगा और जिस टीम का डिफेंस अच्छा खेलेगी जीत उसे ही मिलने वाली है।
Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi: Dream 11 Team and Prediction
रेडर्स: निलेश सालुंके, चंद्रन रंजीत और नवीन कुमार (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर: नितिन रावल। डिफेंडर्स: रविंदर पहल (कप्तान), जोगिंदर नरवाल और सुनील सिद्धगवली। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि दिल्ली को जयपुर के खिलाफ जीत मिलेगी। जयपुर बनाम दिल्ली मुकाबले को बुधवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
Bengaluru Bulls vs Patna Pirates: Dream 11 Team and Prediction
रेडर्स: पवन कुमार सहरावत (कप्तान), प्रदीप नरवाल (उप-कप्तान) और बंटी। ऑलराउंडर: मोनू। डिफेंडर्स: महेन्दर सिंह, सौरभ नंदल और नीरज कुमार। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि बेंगलुरु को पटना के खिलाफ जीत मिलेगी। बेंगलुरु बनाम पटना मुकाबले को बुधवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।