पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बोले- पाकिस्तान सेमीफइनल में न पहुंचे, इसलिए जान बूझकर मैच हार जायेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 में अब तक अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। हालांकि, भारत के चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी काफी मशक्कत करने की जरूरत है और इसके अलावा उन्हें अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली का कहना है कि पाकिस्तान को बाहर करने के लिए भारत जानकर दो मैच हार जाएगा।
पाकिस्तान के लिए काफी टेढ़ी है सेमीफाइनल की राह
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश औऱ अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड और श्रीलंका के प्रदर्शन पर भी निगाह रखने की जरूरत होगी। यदि इंग्लैंड अपने दो में से एक मुकाबले में हार जाता है और श्रीलंका भी एक मुकाबला गंवा देती है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। फिलहाल उनके लिए सेमीफाइनल में जाना बेहद कठिन है।
बासित के मुताबिक भारत नहीं चाहेगा कि सेमीफाइनल में पहुंचे पाकिस्तान
रिपोर्ट्स के मुताबिक बासित अली ने कहा है कि भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे। उनको यह भी लगता है कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने इरादे दिखा भी दिए थे। बासित का मानना है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच में भारत जानकर खराब खेल सकता है। उनको लगता है कि भारत इस तरह से मैच हारेगा कि किसी को पता नहीं चलेगा कि क्या हुआ।
किसी को पता भी नहीं चलेगा कि क्या हुआ
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए बासित ने कहा, "वे इस तरह से खेलेंगे कि किसी को पता भी नहीं चलेगा कि क्या हुआ। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में क्या हुआ? ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ क्या किया? डेविड वॉर्नर ने क्या किया?"
बासित ने की गंभीर भविष्यवाणी
क्या भारत के लिए सिरदर्द बन सकता है पाकिस्तान
एक तरफ पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जझ रहा है तो वहीं भारत ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भले ही इन दोनों टीमों के बीच तगड़ी प्रतिद्वंदिता है, लेकिन हमारा मानना है कि भारत के लिए पाकिस्तान कोई सिरदर्द नहीं होगा। पाकिस्तान ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए दिखा दिया है कि वे खतरनाक हैं, लेकिन विश्व कप में भारत को उनसे कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।