वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे वनडे में जीत पर रहेंगी भारत की नजरें, संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन
वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार, 11 अगस्त को शाम 07:00 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था। ऐसे में सीरीज अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम इस मैच में जरूर जीत दर्ज करना चाहेगी। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
वनडे में में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में वेस्टइंडीज आगे है। दोनों टीमें अब तक इस फॉर्मेट में 128 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 60 और वेस्टइंडीज ने 62 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच टाई और चार मैच बेनतीजे रहे हैं।
नवदीप सैनी कर सकते हैं वनडे डेब्यू
दूसरे वनडे में भी रोहित और धवन पारी की शुरुआत करेगी। वहीं चार नंबर पर श्रेयस अय्यर को एक बार फिर मौका मिल सकता है। इसका मतलब है कि एक बार फिर केएल राहुल को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिलेगी। त्रिनिदाद में भी मैच देरी से शुरु हो सकता है, क्योंकि बारिश के पूरे आसार हैं। मौसम को देखते हुए कप्तान कोहली तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। नवदीप सैनी इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं।
क्रिस गेल और एविन लुईस कर सकते हैं पारी की शुरुआत
यूनिवर्स बॉस इस सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में कप्तान एक बार फिर उनको एविन लुईस के साथ पारी शुरु करने का मौका दे सकते हैं। पिच और मौसम को देखते हुए वेस्टइंडीज भी तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा दिखा सकता है। ऐसे में जेसन होल्डर और कार्लोस ब्राथवेट के साथ कीमर रोच और शेल्डन कॉटरेल एक्शन में दिख सकते हैं। बॉलिंग ऑलराउंडर फेबियन ऐलन को भी एक बार फिर मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोशटन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्राथवेट, फेबियन ऐलन, कीमर रोच और शेल्डन कॉटरेल। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी।
West Indies vs India: Best Dream 11
4 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और एविन लुईस। 2 विकेटकीपर- निकोलस पूरन और शाई होप (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- जेसन होल्डर और रविंद्र जडेजा। 3 गेंदबाज़- मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और शेल्डन कॉटरेल। टीवी पर यह मैच सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को सोनी लिव एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
इस खबर को शेयर करें