
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज और भारत के आंकड़े और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम 8 अगस्त से गयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के इस फॉर्मेट में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस सीरीज के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
जानिए वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के रिकॉर्ड और और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।
क्या आप जानते हैं?
वनडे में में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अबतक इस फॉर्मेट में 127 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 60 और वेस्टइंडीज ने 62 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच टाई और तीन मैच बेनतीजे रहे।
आंकड़े
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों का सर्वोत्तम और न्यूनतम टीम टोटल
वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का सर्वोत्तम स्कोर 418 रन है। जो भारत ने 2011 में बनाया था।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का लोवेस्ट टीम टोटल 100 रन है। भारत 1993 में इतने कम रनों पर सिमट गया था।
वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ सर्वोत्तम स्कोर 333 रन है। जो वेस्टइंडीज ने 1983 में बनाया था।
वहीं भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का लोवेस्ट टीम टोटल 104 है। पिछले साल वेस्टइंडीज 104 पर ऑलआउट हुआ था।
सबसे ज्यादा रन
एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 33 मैचों में 70.81 की औसत से 1,912 रन बनाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैचों में 1,573 रन है।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सात शतक लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ 38 मैचों में 32.81 की औसत से 1,247 रन बनाए हैं। वहीं शाई होप के नाम भारत के खिलाफ 11 मैचों में 436 रन हैं।
बेस्ट गेंदबाज
एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए कर्टनी वाल्श ने 38 मैचों में सबसे ज्यादा 44 विकेट लिए हैं। वहीं कीमर रोच के नाम 19 मैचों में 23 और कप्तान जेसन होल्डर के नाम 16 मैचों में 16 विकेट हैं।
भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ कपिल देव ने 42 मैचों में सबसे ज्यादा 43 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 12 मैचों में 28 विकेट हैं। जडेजा ने 23 मैचों में 36 विकेट लिए हैं।
जानकारी
एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 219 रन बनाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ डीएल हेन्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 152 रन बनाए हैं।