इस ऑलराउंडर ने रचा इतिहास, टी-20 मैच में तूफानी शतक लगाने के बाद लिए 8 विकेट
क्या है खबर?
IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने शुक्रवार को गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया।
गौतम ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेलेरी टस्कर्स के लिए खेलते हुए 56 गेंद में 134 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद 8 विकेट भी अपने नाम किए।
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। लेकिन फिर भी गौतम के नाम कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ।
प्रदर्शन
अकेले दम पर गौतम ने अपनी टीम को दिलाई जीत
कर्नाटक प्रीमियर लीग में शुक्रवार को बेलेरी टस्कर्स ने बारिश से बाधित 17 ओवर के मैच में शिवमोगा लायंस के खिलाफ के गौतम के शानदार शतक की बदौलत 203 रन बनाए।
गौतम (134*) ने अपने शतक के दौरान 7 चौके और 13 छक्के लगाए।
जवाब में गौतम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट भी अपने नाम किए और शिवमोगा लायंस की पूरी टीम को 133 रनों पर समेट दिया।
गौतम ने मैच में दो कैच भी लपके।
रिकॉर्ड
इसलिए दर्ज नहीं हुआ कोई रिकॉर्ड
बता दें कि टी-20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाकर 8 विकेट लेने वाले के गौतम दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी उनके नाम कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ।
दरअसल, कर्नाटक प्रीमियर लीग को आधिकारिक तौर पर टी-20 लीग का दर्जा प्राप्त नहीं है। इसलिए धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भी गौतम का नाम टी-20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं हो सका।
हालांकि, फिर भी किसी भी तरह के टी-20 मैच में कोई ऐसा नहीं कर सका है।
प्रदर्शन
39 गेंदो में जड़ा शतक और 4 ओवर में झटके 8 विकेट
गौतम ने इस मैच में सिर्फ 39 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। वहीं अपनी पारी में उन्होंने 13 छक्के लगाए।
बता दें कि KPL में गौतम एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वहीं गौतम ने 4 ओवर में 15 रन देकर 8 विकेट लिए। KPL में ऐसा करने वाले भी गौतम पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
टी-20 में एक मैच में सबसे ज्यादा (7) विकेट लेने का रिकॉर्ड कोलिन एकरमैन के नाम है।
जानकारी
गौतम का टी-20 करियर
गौतम टी-20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं। इस फॉर्मेट में गौतम अब तक 49 मैचों में 163.89 के शानदार स्ट्राइक रेट से 454 रन बना चुके हैं। साथ ही गौतम के नाम 32 विकेट भी हैं। इसमें KPL के आंकड़े शामिल नहीं हैं।
लेखक के विचार
भारत की टी-20 टीम में हो सकती है कृष्णप्पा गौतम की एंट्री
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। IPL के पिछले दो सीजन में और कर्नाटक प्रीमियर लीग में वह ऐसा कई बार कर के दिखा चुके हैं।
कप्तान कोहली 2020 टी-20 विश्व कप के लिए एक अलग टीम बनाने की सोच रहे हैं। ऐसे में गौतम की एंट्री भारतीय टी-20 टीम में हो सकती है।