Page Loader
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

Aug 24, 2019
02:04 pm

क्या है खबर?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। दरअसल, बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट करियर का अपना 11वां टेस्ट खेल रहे बुमराह के नाम इससे पहले 49 विकेट थे। पहले टेस्ट में जैसे ही उन्होंने अपनी पहली गेंद पर डैरेन ब्रावो का बोल्ड आउट किया। वैसे ही उनके नाम कई रिकॉर्ड हो गए।

रिकॉर्ड

टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह

बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के सिर्फ 11वें टेस्ट में ही 50 विकेट पूरे कर लिए। इस तरह वह टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद शमी और वेंकटेश प्रसाद के नाम था। इन दोनों ने 13 टेस्ट में यह कारनामा किया था। वहीं इरफान पठान और एस श्रीसंत ने 14-14 टेस्ट में 50 विकेट अपने नाम किए थे।

कीर्तिमान

बुमराह ने की नरेंद्र हिरवानी और हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी

बता दें कि टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम है। अश्विन ने 9 टेस्ट में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले (10 टेस्ट) हैं। वहीं बुमराह ने भी 11वें टेस्ट में 50 विकेट पूरे करने के साथ ही नरेंद्र हिरवानी और हरभजन सिंह के 11 टेस्ट में 50 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह तीनों तीसरे नंबर पर हैं।

रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड में अश्विन को पछाड़ कर बुमराह बने नंबर वन

बता दें कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट में सबसे कम गेंदो पर 50 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 2,465 गेंदो में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अश्विन के नाम था। अश्विन ने 2,597 गेंदो में 50 विकेट लिए थे। वहीं इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर करसन गढ़वी और चौथे नंबर पर उमेश यादव हैं। गढ़वी ने 2,606 गेंदो में और उमेश ने 2,694 गेंदो में यह कारनामा किया था।

अब तक का लेखा-जोखा

पहले टेस्ट में भारत ने बना लिया है अपना दबदबा

पहले टेस्ट में भारत ने पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (81) और रविंद्र जडेजा (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 297 रन बनाए। इसके बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज के पहली पारी में 189 रनों पर 8 विकेट झटक लिए हैं। भारत के लिए ईशांत शर्मा ने सिर्फ 42 रन देकर पांच विकेट लिए। टेस्ट की एक पारी में 9वीं बार ईशांत ने फाइफर लगाया है। वहीं जडेजा, शमी और बुमराह को 1-1 विकेट मिला।