पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर सहित पूरे कोचिंग स्टाफ पर लिया बड़ा फैसला
2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर, बॉलिंग कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को हुई क्रिकेट समिति की बैठक में यह फैसला लिया। PCB ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि इन सभी पदों पर फिर से विज्ञापन दिया जाएगा और उच्च स्तर पर आवेदन लिए जाएंगे।
क्रिकेट समिति की बैठक में लिया गया फैसला
बता दें कि शुक्रवार को बोर्ड की क्रिकेट समिति की बैठक में यह फैसला सभी सदस्यों की सर्वसम्मित से लिया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने कोचिंग कर्मियों में बदलाव की सिफारिशों को स्वीकार किया। PCB के प्रबंध निदेशक वसीम खान, वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक और अन्य सदस्यों के रूप में उरोज मुमताज के नेतृत्व वाली समिति ने PCB अध्यक्ष एहसान मनि के साथ सिफारिशों पर चर्चा की। इसके बाद ही बोर्ड ने सर्वसम्मित से यह फैसला लिया है।
PCB अध्यक्ष एहसान मनि ने क्रिकेट समिति को दिया धन्यवाद
PCB अध्यक्ष एहसान मनि ने कहा, "मैं PCB क्रिकेट समिति का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने सर्वसम्मति से फैसला लिया है। समिति का मानना है कि अब नये सिरे से आगाज करना होगा। समिति में ऐसे व्यक्ति शामिल थे जिनके पास जबरदस्त कौशल, अनुभव और ज्ञान है।" उन्होंने आगे कहा, "समिति की सर्वसम्मत सिफारिश थी कि यह नए नेतृत्व और नए दृष्टिकोण का समय था। मैं उनकी मजबूत सिफारिशों को स्वीकार करके खुश हूं।"
एहसान मनि ने मिकी आर्थर, ग्रांट फ्लावर, ग्रांट लुडेन और अजहर महमूद को दिया धन्यवाद
एहसान मनि ने कहा, "PCB की ओर से मैं मिकी आर्थर, ग्रांट फ्लावर, ग्रांट लुडेन और अजहर महमूद को धन्यवाद देता हूं। हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं। हम अपने प्रशंसकों को लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।"
2016 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं आर्थर
बता दें कि मिकी आर्थर 2016 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं। 2016 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद जब वकार यूनुस ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद ही आर्थर मुख्य कोच बने थे। आर्थर के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 2017 चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता था। लेकिन उसके बाद से पाकिस्तान टीम ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब प्रदर्शन किया है।