IPL 2020: रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी कोच बन सकते हैं संजय बांगड़
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियल लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हाल ही में न्यूजीलैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन को क्रिकेट ऑपरेशंस का डायरेक्टर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी साइमन कैटिच के हेड कोच नियुक्त किया है।
अब खबर आई है कि RCB भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को आगामी सीजन के लिए सहायक कोच और बल्लेबाजी कोच बना सकता है।
आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर।
रिपोर्ट
विराट कोहली कर रहे हैं RCB प्रबंधन से सिफारिश
रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान विराट कोहली पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगड़ को IPL में RCB का बल्लेबाजी कोच और सहायक कोच बनाने के लिए प्रबंधन से सिफारिश कर रहे हैं।
बता दें कि बांगड़ की भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से खूब बनती है, लेकिन 2019 विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल में खराब प्रदर्शन करने और चार नंबर पर सही बल्लेबाज को फिट करने में फेल होने के कारण बांगड़ को अपना पद गवाना पड़ा।
कोचिंग करियर
पहले भी IPL में सहायक कोच की भूमिका अदा कर चुके हैं बांगड़
बता दें कि संजय बांगड़ इससे पहले IPL 2010 में कोच्ची टसकर्स केरला के बल्लेबाजी कोच के पद पर काम कर चुके हैं। वहीं IPL 2014 में बांगड़ किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच थे।
बांगड़ की कोचिंग में पंजाब ने फाइनल तक का सफर भी पूरा किया था।
इसके बाद 2016 में बांगड़ भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच बने थे।
गौरतलब है कि बांगड़ IPL के अगले सीजन में RCB में मिथुन मन्हास की जगह ले सकते हैं।
कोचिंग स्टाफ
पूरा कोचिंग स्टाफ बदलना चाहता है RCB प्रबंधन
बता दें कि RCB के चेयरमैन ने हाल ही में गैरी कर्सटन की जगह साइमन कैटिच को हेड कोच बनाने की जानकारी दी थी। साथ ही माइक हेसन को क्रिकेट ऑपरेशंस का डायरेक्टर नियुक्त किया था।
वहीं उन्होंने बॉलिंग कोच आशीष नेहरा को भी हटाने का जिक्र किया था। अब खबर है कि बल्लेबाजी कोच मिथुन मन्हास की जगह संजय बांगड़ ले सकते हैं।
इसका मतलब है कि RCB पूरे कोचिंग स्टाफ को बदलना चाहता है।
प्रेस रिलीज
RCB का उद्देश्य IPL की सबसे सफल टीम बनना है- संजीव चुरीवाला
हाल ही में RCB के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने कहा था, "RCB का उद्देश्य IPL की सबसे भरोसेमंद, सम्मानित और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम बनना है। इसलिए हमारा निरंतर प्रयास टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए उच्च प्रदर्शन की संस्कृति बनाना है।"
उन्होंने आगे कहा था, "इस महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए हम नियुक्ति की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं।"
साथ ही उन्होंने आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी थी।
लेखक के विचार
RCB को मजबूत टीम बना सकते हैं हेसन, कैटिच और संजय बांगड़
संजय बांगड़, माइक हेसन और साइमन कैटिच के साथ मिल कर IPL के अगले सीजन के लिए एक बेहतरीन टीम बना सकते हैं।
साथ ही यह तीनों दिग्गज अपने अपार अनुभव से लीग में प्लेइंग इलेवन के सटीक संयोजन में भी विराट कोहली की मदद कर सकते हैं।
RCB के लिए पिछला सीजन काफी निराशजनक रहा था, लेकिन पिछली यादों को भूलाकर बांगड़, हेसन और कैटिच अपने अनुभव का इस्तेमाल कर RCB को बुलंदियों पर ले जा सकते हैं।