भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, आइसलैंड के खिलाड़ी को मिला मौका
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया।
22 अगस्त से शुरु होने वाली इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने आइसलैंड के रकीम कॉर्नवाल को टीम में शामिल किया है। रकीम कैरिबियाई प्रीमियर लीग एंटीगुआ हॉक्सबिल्स की टीम से खेलते हैं।
हालांकि, विश्व कप में और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शेल्डन कॉटरेल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
स्टेटमेंट
मैच विनर साबित हो सकते हैं रकीम- रॉबर्ट हेन्स
वेस्टइंडीज टीम के अंतरिम चयन पैनल के प्रमुख रॉबर्ट हेन्स ने कहा, "रकीम लंबे समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और मैच विजेता साबित हुए हैं, इसलिए हमने उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि रकीम अपनी धारदार गेंदबाजी और अतिरिक्त उछाल के साथ हमारे गेंदबाजी आक्रमण को एक हमलावर विकल्प प्रदान कर सकता है। साथ ही वह बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई भी दे सकते हैं।"
प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है रकीम कॉर्नवाल का प्रदर्शन
आइसलैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके रकीम कॉर्नवाल 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सुर्खियों में आए थे। रकीम ने इस मैच में बल्ले से 41 रन और फिर गेंदबाजी में पांच विकेट लिए थे।
इसके बाद 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में भी रकीम ने 59 रन और पांच विकेट अपने नाम किए थे।
रकीम के नाम 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट और 2,224 रन हैं।
टेस्ट सीरीज
अल्जारी जोसेफ और शेल्डन कॉटरेल को नहीं मिली टीम में जगह
इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेसू सरजमीन पर वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
जोसेफ के नाम टेस्ट क्रिकेट के नौ मैचों में 25 विकेट हैं।
साथ ही विश्व कप में और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शेल्डन कॉटरेल को भी चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया।
कॉटरेल ने वनडे में इस साल 21 विकेट लिए हैं।
जानकारी
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज टीम- क्रेग ब्राथवेट, जॉन कैंपबेल, डेरेन ब्रावो, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, शिमरन हेटमायर, कीमो पॉल, केमर रोच, जेसन होल्डर (कप्तान), रकीम कॉर्नवाल, शैनन गेब्रियल और शमर ब्रूक्स।
व्यक्तिगत
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धीमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।