वेस्टइंडीज बनाम भारत: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन
वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार, 14 अगस्त को शाम 07:00 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में आखिरी मैच को जीत कर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज की नजरें इस मैच को जीत कर सीरीज ड्रॉ कराने पर रहेंगी। जानिए हेड-टू-हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट विनिंग ड्रीम इलेवन।
वनडे में में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में कांटे की टक्कर है। दोनों टीमें अब तक इस फॉर्मेट में 129 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 61 और वेस्टइंडीज ने 62 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच टाई और चार मैच बेनतीजे रहे हैं।
सेम टीम के साथ उतर सकता है भारत
भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में बुरी तरह से वेस्टइंडीज को मात दी थी। ऐसे में कप्तान कोहली बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतर सकते हैं। हालांकि, विश्व कप में चोटिल होने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन की फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है, लेकिन कप्तान धवन पर एक बार फिर भरोसा दिखा सकते हैं। स्पिन में कुलदीप और जडेजा एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं।
क्रिस गेल की जगह जॉन कैंपबल को मिल सकता है मौका
दूसरे वनडे में क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। ऐसे में इस मैच में टीम प्रबंधन गेल की जगह विस्फोटक जॉन कैंपबल को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकता है। वहीं बॉलिंग ऑलराउंडर फेबियन ऐलन भी मैच फिट हैं। ऐसे में ओशाने थॉमस की जगह ऐलन की वापसी हो सकती है। साथ ही जेसन होल्डर और कार्लोस ब्राथवेट के साथ कीमर रोच और शेल्डन कॉटरेल एक्शन में दिख सकते हैं।
वेस्टइंडीज और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉन कैंपबल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोशटन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्राथवेट, फेबियन ऐलन, कीमर रोच और शेल्डन कॉटरेल। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और खलील अहमद।
West Indies vs India: Best Dream 11
4 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और एविन लुईस। 2 विकेटकीपर- निकोलस पूरन और शाई होप। 2 ऑलराउंडर- जेसन होल्डर (उप-कप्तान) और रविंद्र जडेजा। 3 गेंदबाज़- भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और शेल्डन कॉटरेल। टीवी पर यह मैच सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को सोनी लिव एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।