वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे वनडे में बने ये बड़े रिकार्ड्स शायद आप नहीं जानते होंगे
रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन, ट्रिनिडॉड के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए वर्षा से बाधित दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। पहला मुकबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मुकाबले में बने और टूटे रिकॉर्ड्स पर एक नजर।
वेस्टइंडीज के लिए 300 वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज और युनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने रविवार को वेस्टइंडीज के लिए 300 वनडे खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। गेल ने ब्रायन लारा के 299 वनडे खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हालांकि, यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 297, तो वहीं 3 मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए खेले हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली जो भी मैच खेलते हैं उसमें वह कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते या फिर तोड़ते हैं। इस मुकाबले में भी कोहली ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया और वह वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2,032 रन बनाए हैं। इससे पहले जावेद मियांदाद ने 64 पारियों में 1,930 रन बनाए थे और कोहली ने मात्र 34 पारियों में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
किसी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
लगातार रिकॉर्ड बनाने के आदी हो चुके कोहली ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है और वह किसी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 34 पारियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2,000 वनडे रन पूरे किए और उनके बाद रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 37 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। सचिन तेंदुलकर ने 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने गेल
क्रिस गेल ने इस मुकाबले में एक और रिकॉर्ड बनाया। गेल के नाम वनडे में 10,353 रन हो गए हैं और उन्होंने लारा (10,348) को पछाड़ते हुए खुद को वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बना लिया है।
भारत के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने वनडे फॉर्मेट में खुद को बेहद अलग लेवल पर ला खड़ा किया है। पिछली रात की पारी के बाद कोहली वनडे में भारत के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने पूर्व भारतय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। 59.71 की बेहतरीन औसत के साथ कोहली अब तक 229 पारियों में 11,406 रन बना चुके हैं तो वहीं गांगुली के नाम 41.02 की औसत के साथ 11,363 रन दर्ज हैं।