जन्मदिन विशेष: सचिन तेंदुलकर के इन रिकार्ड्स को तोड़ पाना है मुश्किल, जानिए अनोखे आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 15 नवंबर, 1989 को खेला था।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने पहला मुकाबला 18 दिसंबर, 1989 को खेला था। वह वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आइए उनके ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं, जिसे तोड़ना मुश्किल है।
करियर
कैसा रहा है सचिन का करियर?
सचिन ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं।
सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248* रन रहा है।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 463 मुकाबले खेले हैं और 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* रन रहा है।
#1
200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज
सचिन दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जेम्स एंडरसन हैं। उन्होंने अब तक 179 टेस्ट मैच खेल हैं।
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग हैं। उन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले हैं।
40 साल के हो चुके एंडरसन अभी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन शायद ही वे ये रिकॉर्ड तोड़ पाएं।
#2
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 664 मैच खेले हैं जिनमें 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन सचिन ने ही बनाए हैं। दूसरे स्थान पर कुमार संगाकारा हैं, उन्होंने 28,016 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,322 रन बनाए हैं। सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को लगभग 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने होंगे, जो काफी मुश्किल लग रहा है।
#3
एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन 1 वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए साल 2003 के विश्व कप में 673 रन बनाए थे।
इस विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी।
मैथ्यू हेडन ने 2007 के वनडे विश्व कप में 659 और रोहित शर्मा ने 2019 के विश्व कप में 648 रन बनाए थे।
अन्य रिकार्ड्स
सचिन तेंदुलकर के अनोखे रिकॉर्ड
सचिन दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें थर्ड अंपायर ने आउट दिया था।
सचिन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दुनिया के 90 स्टेडियम में क्रिकेट खेला है।
सचिन सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 141 भारतीय और 848 विपक्षी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेली है।
सचिन का वनडे करियर 22 साल और 91 दिनों का रहा है, यह भी एक रिकॉर्ड है। इतना लंबा करियर किसी भी पुरुष खिलाड़ी का नहीं रहा है।