
भारत बनाम श्रीलंका: वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका की टीमें अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा संभालेंगे।
इससे पूर्व शनिवार को ही संपन्न हुई तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-1 से भारत के पक्ष में रही थी।
आइये जानते हैं वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े कैसे हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका के खिलाफ रहा है भारत का दबदबा
भारत और श्रीलंका के बीच भारतीय सरजमीं पर 51 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 36 में भारतीय टीम को जीत मिली है और 12 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हैं। तीन मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।
श्रीलंका में दोनों टीमों के बीच 64 मैच खेले गए हैं। 30 में भारत को जीत मिली है और 28 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। छह मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।
भारतीय टीम
श्रीलंका 1997 के बाद से भारत के खिलाफ नहीं जीत सका कोई वनडे सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 162 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम ने इनमें से 93 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका 57 मुकाबले जीतने में कामयाब रही।
एक मैच टाई रहा और 11 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2021 में खेली गई थी। इसे भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 1997 में जीती थी।
रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम और सीरीज का शेड्यूल
भारतीय वनडे की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला वनडे: 10 दिसंबर, गुवाहाटी
दूसरा वनडे: 12 दिसंबर, कोलकाता
तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम
सचिन तेंदुलकर
किसने बनाए सबसे ज्यादा रन तो किसने लिए विकेट?
सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा 3,113 रन बनाए हैं। श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन सनथ जयसूर्या ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 89 मैच में 2,899 रन निकले हैं।
जहीर खान ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 48 मैच में 66 विकेट लिए हैं।
मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 63 मैच में 74 विकेट झटके हैं।