RR बनाम LSG: आवेश खान ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 3 विकेट झटकते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने सबसे पहले शिमरोन हेटमायर को 5 गेंद में 2 रन बनाने के बाद कैच आउट कराया। उसके बाद देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन की राह दिखाई। ध्रुव जुरेल तो आखिरी ओवर में खाता खोले बिना ही आवेश की गेंद पर आउट हो गए। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है आवेश का IPL करियर?
आवेन ने RR के खिलाफ मैच में 6.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में 25 रन खर्च किए। उन्होंने IPL में अब तक 43 मैच खेले हैं और 25.19 की औसत से 53 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 17.74 की रही है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/24 विकेट की रही है। आवेश ने अपना पहला IPL मुकाबला 14 मई, 2017 को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेला था।
कैसा रहा है आवेश का टी-20 करियर?
आवेश टी-20 क्रिकेट में अब तक 82 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 23.76 की औसत से 101 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 विकेट का रहा है। उन्होंने 8.24 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 17.2 की रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आवेश ने 15 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है।
मैच में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। टीम की ओर से काइल मेयर्स (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 155 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी RR टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और 10 रन से मुकाबला हार गई। यह LSG टीम की इस सीजन चौथी जीत है। RR की टीम इस सीजन अपना दूसरा मुकाबला हारी है।