LOADING...
IPL 2023: SRH बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े 
DC और SRH की टीमें सोमवार को होंगी आमने-सामने (तस्वीर: ट्विटर/@DelhiCapitals)

IPL 2023: SRH बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े 

Apr 24, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से सोमवार (24 अप्रैल) को होना है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है। यह SRH का घरेलू मैदान है और यहां पर एडेन मार्करम के नेतृत्व में टीम को अपने पिछले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट 

कैसा है पिच का मिजाज? 

राजीव गांधी स्‍टेडियम की पिच पर बल्‍लेबाजी करना आसान होता है। गेंदबाजों के लिए यहां कुछ खास मदद नहीं होती है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं, ताकि बल्‍लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके। इस सीजन में अब तक यहां पर खेले गए 3 मैचों में 1 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है।

मौसम 

कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

हैदराबाद में सोमवार को तापमान 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और इस दौरान उमस भी देखने को मिलेगी। मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा और मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा। शाम के समय बादल भी देखने को मिल सकते हैं। मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है। ऐसी परिस्थितियां गेंदबाजों को मदद कर सकती हैं और टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी कर सकती है।

IPL 

अब तक 67 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान  

इस मैदान पर IPL के 67 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 29 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच अपने नाम किए हैं। यहां उच्चतम स्कोर (231/5) का रिकॉर्ड SRH के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2013 में SRH के खिलाफ बनाया था।

प्रदर्शन 

ये खिलाड़ी कर सकते हैं ये कमाल 

डेविड वार्नर ने अपना ज्यादातर क्रिकेट SRH से खेला है और यहां के मैदान से वह अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने यहां 66.75 की औसत से 1,602 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। भुवनेश्वर कुमार इस मैदान पर 7.86 की इकॉनमी रेट के साथ 38 विकेट ले चुके हैं। मौजूदा सीजन में मयंक मारकंडे ने इस मैदान पर 15 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। वह फिर कमाल कर सकते हैं।

इतिहास 

2004 में बनकर तैयार हुआ था ये मैदान  

लगभग 38,000 दर्शक क्षमता वाले इस मैदान का निर्माण साल 2004 में हुआ था। यहां पहला वनडे मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच साल 2005 में खेला गया था। यहां अब तक 7 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इनके अलावा यहां 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और दोनों मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।