अगली खबर

कोहली 10वीं बार टेस्ट में बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', बनाया बड़ा विश्व रिकॉर्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 13, 2023
05:31 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। टेस्ट में उन्होंने 10वीं बार इस खिताब को हासिल किया है।
इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में कम से कम 10 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
अवार्ड
वनडे और टी-20 में कोहली द्वारा हासिल किए गए 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिताब
टेस्ट में 10वीं बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले कोहली ने वनडे में 38 बार यह खिताब हासिल किया है। वनडे में वह तीसरे सर्वाधिक बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने सर्वाधिक 15 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।
वनडे में कोहली से अधिक बार यह खिताब सनथ जयसूर्या (48) और सचिन तेंदुलकर (62) ने ही हासिल किए हैं।