IPL 2023: CSK बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच मुकाबला होगा। CSK अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। उसको अब तक खेले गए 5 मैच में से 3 में जीत और 2 में हार मिली है। इसी तरह SRH नौवें पायदान पर है। उसने 5 मैच में से 2 में जीत और 3 में हार मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है CSK
CSK ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया था। अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे का बल्ला खूब चल रहा है। गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में CSK की टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं चाहेगी। CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH
SRH की टीम को एक बार फिर हैरी ब्रुक से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मैच में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने हराया था। फ्रेंचाइजी चाहेगी कि हेनरिक क्लासेन थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करें। इससे फॉर्म में नहीं चल रहे मयंक अग्रवाल को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन।
SRH के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी
SRH और CSK के बीच IPL में अब तक 18 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मुकाबलों में CSK और केवल 5 मैच में SRH को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। पहला मुकाबला 9 अप्रैल, 2022 को खेला गया था। उस मुकाबले को SRH ने 8 विकेट से जीता था। दूसरा मैच 1 मई, 2022 को खेला गया था। उसे CSK की टीम ने 13 रन से जीता था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
कॉनवे ने पिछले 10 मैचों में 148.70 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बना लिए हैं। उनका औसत 34.50 का रहा है। रुतुराज ने पिछले 10 मैचों में 132.40 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बना लिए हैं। राहुल ने पिछले 10 मैच में 134.93 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। मोईन ने पिछले 9 मैच में 14 विकेट, तुषार ने 5 मैच में 10 और उमरान ने पिछले 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे। बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी और हैरी ब्रुक (उपकप्तान)। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, मोईन अली, एडेन मार्करम और वाशिगंटन सुंदर। गेंदबाज: उमरान मलिक, महेश तीक्षणा और मयंक मारकंडे। यह मुकाबला गुरुवार (21 अप्रैल) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।