Page Loader
तीसरा टेस्ट: ख्वाजा और स्मिथ के शतक से मजबूत हुआ ऑस्ट्रेलिया, जानिए तीसरे दिन का हाल
स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 30वां शतक लगाया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

तीसरा टेस्ट: ख्वाजा और स्मिथ के शतक से मजबूत हुआ ऑस्ट्रेलिया, जानिए तीसरे दिन का हाल

Jan 05, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के शानदार शतक के दम पर टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक(475/4 का स्कोर बना लिया है। कोई भी अफ्रीकी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाया। ख्वाजा 195 और मैट रेनशॉ 5 रन बनाकर नाबाद हैं। आइए दूसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।

रिकॉर्ड

स्मिथ की रिकॉर्ड तोड़ पारी

स्मिथ 104 रन बनाकर आउट हुए। यह उनका 30वां टेस्ट शतक था। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने ब्रैडमैन (29) को पीछे छोड़कर हेडन (30) की बराबरी की है। स्मिथ से ज्यादा टेस्ट शतक पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) ने लगाए हैं। यह उनके करियर का कुल 42वां शतक था। सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे ज्यादा शतक विराट कोहली (72), डेविड वॉर्नर (45) और जो रूट (44) के हैं।

आंकड़े

उस्मान ने बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर

मैच में उस्मान ख्वाजा ने भी शानदार शतक लगाया। वह 195 रन बनाकर नाबाद हैं। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने अपनी में 19 चौके और एक छक्का लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 4,000 टेस्ट रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 27वें बल्लेबाज हैं। यह उनका 13वां शतक है और उन्होंने 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने यह शानदार पारी अपने 56वें टेस्ट में खेली है।

गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज नहीं कर पाए कमाल

पूरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।तीसरे टेस्ट में भी यही देखने को मिल रहा है। कगिसो रबाडा ने 28 ओवर गेंदबाजी की और 119 रन देकर एक विकेट लिए।एनरिक नॉर्टजे ने 22 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट लिए। मार्को यानसेन ने 25 ओवर गेंदबाजी की 79 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इसी तरह केशव महाराज ने 25 ओवर में 108 रन देकर एक विकेट लिया।

अन्य रिकॉर्ड

स्मिथ ने कई और रिकॉर्ड बनाए

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 30 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 162 पारी में यह कारनामा किया है। अपने 30 टेस्ट शतक पूरा करने में उनसे कम पारियां सिर्फ सचिन तेंदुलकर (159) ने ली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्मिथ का पसंदीदा मैदान रहा है। यहां पर खेलते हुए उन्होंने अपने 1,000 रन पूरे किए हैं। वह इस समय टेस्ट में 30 शतक लगाने वाले इकलौते सक्रिय खिलाड़ी हैं।