Page Loader
IPL 2023: RCB के खिलाफ PBKS ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
PBKS और RCB के बीच अब तक लीग में 30 बार आमना-सामना हुआ है (तस्वीर: ट्विटर/@RCBTweets)

IPL 2023: RCB के खिलाफ PBKS ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Apr 20, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। इसमें PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। PBKS और RCB दोनों ही टीमें अच्छी हैं, लेकिन अभी तक अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। दोनों ही टीमें IPL के पहले संस्करण से खिताब के लिए संघर्ष करती आ रही हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

PBKS की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह। RCB की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर 

PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम सिंह, ऋषि धवन, सिमरन सिंह, सिकंदर रजा और मोहित राठी। RCB के इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अक्शदीप, डेविड विले और वैशाक विजयकुमार।

रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े 

IPL में PBKS और RCB के बीच अब तक 30 बार आमना-सामना हुआ है। PBKS इनमें से 17 मैच में बाजी मारने में कामयाब रही है। RCB ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी और दोनों बार PBKS ने बाजी मारी थी। पहले मैच में PBKS ने 5 विकेट से और दूसरे में 54 रन से जीत दर्ज की थी।

रिपोर्ट

आईएस बिंद्रा स्टेडियम से जुड़े आंकड़े 

आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड पॉल वालथेटी के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2011 में PBKS की ओर से खेलते हुए CSK के खिलाफ 120* रन बनाए थे। एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मुनाफ पटेल (MI) (5/21, बनाम PBKS, 2011) ने की है।

रिपोर्ट

अंक तालिका में टीमों की स्थिति 

शिखर धवन की कप्तानी वाली PBKS अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और इनमें से 3 जीते हैं और 2 हारे हैं। टीम का नेट रन रेट (NRR) -0.109 का है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और इनमें से 2 जीते हैं और 3 हारे हैं। टीम का NRR -0.318 का है।