अगली खबर

सबसे कम गेंदों पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बने अक्षर पटेल
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 13, 2023
07:57 pm
क्या है खबर?
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह गेंदों के मामले में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने हैं।
अक्षर ने 2,205 गेंदों में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अक्षर ने जसप्रीत बुमराह (2,465 गेंद) को पीछे छोड़ा है।
मैचों की बात करें तो अक्षर ने 12वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है।
करियर
ऐसा रहा है अक्षर का टेस्ट करियर
फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर ने पहली सीरीज में 3 मैचों में 27 विकेट चटकाए थे। इस दौरान 4 बार उन्होंने पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए थे।
टेस्ट में अब तक वह 5 बार पारी में 5 या उससे अधिक और 1 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। बल्ले से वह 4 अर्धशतकों की मदद से 513 रन बना चुके हैं।