अगली खबर
बीमार नहीं थे कोहली, सोशल मीडिया पर चल रही बातें केवल अफवाह- रोहित शर्मा
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 13, 2023
07:36 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद खुलासा हुआ था कि वह बीमार होने के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे।
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात से इंकार किया है और इसे केवल अफवाह बताया है।
रोहित ने कहा, "सोशल मीडिया काफी मजाकिया है। यह अफवाह है। मुझे नहीं लगता कि वह बीमार थे और उन्हें केवल हल्की खांसी आ रही थी।"
बीमारी
अनुष्का ने किया था कोहली के बीमार होने का दावा
जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया उसके थोड़ी ही देर बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी। इस स्टोरी में उन्होंने खुलासा किया था कि कोहली बीमार होने के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे।
रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने भी स्टोरी पर कोहली को बुखार होने के बावजूद बल्लेबाजी करता बताया था। अब रोहित के इस बयान से मतभेद की स्थिति पैदा हो गई है।