IPL 2023: DC बनाम KKR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार (20 अप्रैल) को खेला जाएगा। IPL 2023 में DC के इस घरेलू मैदान को कुल 7 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों में टीम हारी है। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच सामान्य रूप से धीमी कही जा सकती है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के कारण आसानी से लगभग 170 रन बना सकती है। IPL में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की तुलना में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने अधिक मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन का है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
अरुण जेटली स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
IPL में इस मैदान (79 मैच) पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैच (43.04 प्रतिशत) जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 44 मैच (55.70 प्रतिशत) अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) और ऋषभ पंत (128 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), 2018) के नाम दर्ज है। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लसिथ मलिंगा (5/13, बनाम DC, 2011) ने की है।
1883 में बनकर तैयार हुआ था स्टेडियम
यह स्टेडियम 1883 में बनकर तैयार हुआ था। पूर्व में यह 'फिरोज शाह कोटला स्टेडियम' के रूप में विख्यात था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर, 1948 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जो टेस्ट मैच था। इसके बाद सितंबर, 1982 में यहां पहला वनडे मैच भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च, 2016 में अफगानिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने पिछले 10 IPL मैच में क्रमशः 311 और 290 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर ने पिछले 10 मैच में 396 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने पिछले 10 मैच में 10 विकेट लिए हैं। एनरिक नोर्खिया ने पिछले 9 मैच में 11 विकेट लिए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।