IPL के पिछले तीन सीजन में ऐसा रहा है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगी।
IPL में RCB अब तक खिताब नहीं जीत सकी है, ऐसे में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इस बार नया इतिहास लिखते हुए पहली बार चैंपियन बनना चाहेगी।
इस बीच RCB के पिछले तीन सीजन के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
IPL 2018
IPL 2018 में RCB रही थी छठवें स्थान पर
IPL 2018 सीजन में RCB लीग चरण में छठे स्थान पर रही थी।
उन्होंने छह मैचों में जीत हासिल की, जबकि आठ में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
उस सीजन में RCB ने +0.129 के नेट रन रेट के साथ 12 अंक हासिल किए थे।
IPL 2018 के पूरे सीजन में RCB बेरंग नजर आई थी, यही कारण था कि टीम प्ले-ऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी।
प्रदर्शन
IPL 2018 में कोहली और उमेश ने किया था कमाल
कोहली ने IPL 2018 में RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे।
उन्होंने 48.18 की औसत से 530 रन बनाए। इस दौरान RCB के कप्तान ने 92* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी अपने नाम किए थे। उस सीजन में कोहली ने 52 चौके और 18 छक्के लगाए।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 20.90 की औसत से 20 विकेट लिए थे।
IPL 2019
IPL 2019 में आखिरी पायदान पर रही थी RCB
RCB ने IPL 2019 में शर्मनाक प्रदर्शन किया था और अंक तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर रही थी।
RCB ने खेल के तीनों विभाग में निराशजनक खेल दिखाया था और कोहली की कप्तानी खराब रही थी।
उस सीजन में RCB सिर्फ पांच ही मैच जीत सकी थी और आठ में टीम को हार मिली थी।
बता दें RCB ने शुरुआती छह मैच हारकर अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
प्रदर्शन
चहल, कोहली और डिविलियर्स ने किया था अच्छा प्रदर्शन
उस खराब सीजन में टीम से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल गेंद ने प्रभावित किया था।
कलाई स्पिनर चहल ने 21.44 की औसत से 18 विकेट लिए थे। उन्होंने IPL 2019 में अपने लीग करियर (4/38) में दूसरी बार मैच में चार विकेट झटके थे।
दूसरी तरफ बल्ले से विराट कोहली एक बार फिर RCB के शीर्ष स्कोरर थे। कोहली ने 33.14 की औसत से 464 रन बनाए थे। उनके अलावा एबी डिविलियर्स ने 442 रन बनाए।
IPL 2020
IPL 2020 में ऐसा रहा था RCB का प्रदर्शन
UAE में खेले गए पिछले IPL सीजन में RCB ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी और एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हारकर बाहर हो गई थी।
बता दें ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद RCB अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी।
कोहली की कप्तानी में RCB ने सात मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि सात मैचों में ही टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
प्रदर्शन
युवा देवदत्त ने किया था प्रभावित, चहल फिर उपयोगी साबित हुए
पहली बार लीग में खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे।
सलामी बल्लेबाज देवदत्त ने 31.53 की औसत से 473 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए थे। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली (466) और डिविलियर्स (454) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
दूसरी तरफ चहल एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी साबित हुए और उन्होंने 19.28 की औसत से 21 विकेट लिए थे।