IPL 2021: मुस्तफिजुर रहमान को मिली NoC, शाकिब अल हसन भी पहुंचे भारत
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण में खेलने के लिए NoC मिल गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट खेलने के लिए फ्री कर दिया है। क्रिकबज के मुताबिक मुस्तफिजुर श्रीलंका दौरे पर होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए BCB के प्लान में शामिल नहीं थे और इसी कारण उन्हें IPL खेलने के लिए फ्री किया गया है।
BCB चीफ सिलेक्टर ने की पुष्टि
BCB के चीफ सिलेक्टर मिन्हौल अबेदिन ने क्रिकबज को बताया कि अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल नहीं होने के कारण मुस्तफिजुर को NoC दी गई है।उन्होंने आगे कहा, "श्रीलंका दौरे के लिए वह हमारी टेस्ट टीम प्लान में नहीं हैं और इसी कारण उन्हें NoC दी गई है। बेहतर होगा कि वह वहां खेलकर कुछ अनुभव प्राप्त करें।"
टेस्ट खेलने के लिए IPL छोड़ने को राजी थे मुस्तफिजुर
मुस्तफिजुर ने पिछले महीने कहा था कि यदि उन्हें टेस्ट टीम में चुना जाता है तो वह IPL छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था, "देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है। यदि मुझे टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाएगा तो मैं निश्चित तौर पर खेलूंगा। यदि मुझे नहीं चुना गया तो बोर्ड बताएगी कि मुझे क्या करना है। NoC मिली तो मैं IPL में खेलूंगा, लेकिन देश मेरे लिए हमेशा पहले रहेगा।"
शाकिब के साथ हो चुका है बोर्ड का विवाद
IPL 2021 की नीलामी के तुरंत बाद ही शाकिब अल हसन ने IPL के लिए NoC की मांग की थी जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया था। हालांकि, इसके बाद बयानों का दौर शुरु हो गया था और खिलाड़ी तथा बोर्ड के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। बोर्ड की तरफ से आरोप लगा था कि शाकिब टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं, लेकिन शाकिब ने भी अपना पक्ष रखा था।
पिछले सीजन मुस्तफिजुर को नहीं मिली थी NoC
IPL के पिछले सीजन में मुस्तफिजुर को कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन सीजन शुरु होने से पहले और शुरु होने के बाद भी उनके पास IPL खेलने के ऑफर आए थे। कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस ने मुस्तफिजुर को ऑफर दिया था। हालांकि, BCB ने उस समय मुस्तफिजुर को अनुमति नहीं दी थी और वह टूर्नामेंट में नहीं खेल सके थे। उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए रोका गया था और वह दौरा भी नहीं हो सका था।