Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: दूसरे टी-20 में जीता न्यूजीलैंड, मैच में बने ये रिकार्ड्स

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: दूसरे टी-20 में जीता न्यूजीलैंड, मैच में बने ये रिकार्ड्स

Mar 30, 2021
03:45 pm

क्या है खबर?

नेपियर में खेले गए दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 17.5 ओवर में 173/5 का स्कोर बनाया। बारिश के खलल के बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य (DLS नियम) मिला, जिसे मेहमान टीम नहीं बना सकी। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकार्ड्स पर।

लेखा-जोखा

इस तरह से जीता न्यूजीलैंड

टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने शुरुआती छह ओवरों में 55/2 का स्कोर बनाया। मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप (58*) ने तूफानी अर्धशतक लगाया। उन्हें निचले क्रम में डेरिल मिचेल (34*) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर तेजी से रन बटोरे टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ​ जवाब में बांग्लादेश की टीम सौम्य सरकार की जबरदस्त पारी (51 रन, 27 गेंद) के बावजूद सिर्फ 142/7 का स्कोर ही बना सकी। उनके अलावा मोहम्मद नईम ने 38 रन बनाए।

ग्लेन फिलिप्स

फिलिप्स ने लगाया दूसरा टी-20 अर्धशतक

विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने गेंदों में 31 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। यह नंबर पांच पर खेलते हुए न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने छठवें विकेट के लिए डेरिल मिचेल के साथ मिलकर सिर्फ 27 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की। बता दें यह फिलिप्स के टी-20 करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक है।

सौम्य सरकार

सौम्य सरकार ने जड़ा तेज अर्धशतक

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को लिटन दास (6) के रूप में 13 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। इसके बाद सौम्य सरकार बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। यह किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सर्वोच्च टी-20 स्कोर है। महमुदुल्लाह (52, साल 2017) न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज हैं।

जानकारी

44वीं बार पॉवरप्ले के भीतर आउट हुए गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल 21 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हुए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पॉवरप्ले (0-06 ओवर) में 44वें बार आउट हुए हैं। उनसे ज्यादा बार शुरुआती छह ओवरों में आउट सिर्फ तमीम इकबाल (49) और मोहम्मद शहजाद (45) हुए हैं।