LOADING...
OpenAI ने भी दिखाई गूगल क्रोम को खरीदने में रुचि, सैम ऑल्टमैन ने की पुष्टि 
OpenAI भी गूगल क्रोम को खरीदने में रुचि ले रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI ने भी दिखाई गूगल क्रोम को खरीदने में रुचि, सैम ऑल्टमैन ने की पुष्टि 

Aug 16, 2025
10:21 am

क्या है खबर?

गूगल के ब्राउजर क्रोम को खरीदने की चर्चाएं जोरों पर है और इसके लिए कई कंपनियां बोली लगा रही हैं। जल्द ही इनमें OpenAI का नाम जुड़ सकता है। कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने पुष्टि की है कि अगर अमेरिकी सरकार गूगल को अपना ब्राउजर बेचने के लिए मजबूर करती है तो उनकी कंपनी इसे खरीदने में रुचि रखती है। उन्होंने यह मंशा पेरप्लेक्सिटी की ओर से क्रोम खरीदने की पेशकश करने के कुछ दिन बाद व्यक्त की है।

बयान 

क्रोम खरीदने को लेकर क्या बोले ऑल्टमैन?

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, सैम ऑल्टमैन ने कहा, "यदि गूगल क्रोम वास्तव में बिकने वाला है तो हमें इस पर विचार करना चाहिए।" OpenAI के CEO ने आगे कहा, "क्या यह वाकई बिकेगा? मुझे लगा था कि ऐसा नहीं होगा।" दूसरी तरफ कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्टार्टअप अपना खुद का AI ब्राउजर बना रहा है। ऑल्टमैन ने पुष्टि की कि कंपनी ChatGPT के अलावा कई एप्लिकेशन पर भी काम कर रही है।

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी ला सकती है कंपनी 

ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि OpenAI एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की खोज में रुचि रखता है। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर AI के इस्तेमाल के तरीके में उनके लिए कुछ भी प्रेरणादायक नहीं है। कंपनी चाहती है कि क्या AI के साथ एक बेहतर सोशल अनुभव बनाना संभव है या नहीं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि कंपनी एलन मस्क के न्यूरालिंक से मुकाबला करने के लिए मर्ज लैब्स नामक न्यूरल इंटरफेस स्टार्टअप का समर्थन करेगी।

कारण 

इस कारण बिक सकता है क्रोम

क्रोम को बेचने की चर्चा पिछले साल गूगल के अमेरिका में एक अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद शुरू हुई। न्यायाधीश ने फैसला सुनाया था कि इस तकनीकी दिग्गज ने ऑनलाइन सर्च बाजार पर अवैध रूप से एकाधिकार कर लिया है। सुधारात्मक उपायों के तहत न्याय विभाग ने सुझाव दिया है कि प्रतिस्पर्धा के स्तर को समान बनाने के लिए क्रोम को एक स्वतंत्र संस्था को बेच दिया जाए। इसके बाद कई कंपनियां इसे खरीदने के लिए बोली लगा रही हैं।