IPL 2020: KKR को हराकर RCB ने हासिल की पांचवीं जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 82 रनों से हरा दिया है। यह RCB की पांचवीं जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने एबी डिविलियर्स (73*) और फिंच (47) की बदौलत 194/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR के लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 112/9 का स्कोर ही बना सकी। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा (34) रन बनाए। एक नजर मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
डिविलियर्स ने 17वीं बार पारी में जड़े पांच से अधिक छक्के
अपनी तूफानी पारी के साथ डिविलियर्स IPL में 17वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक छक्के जड़ने का कारनामा किया। अपनी पारी में उन्होंने छह शानदार छक्के जड़े। इस मामले में क्रिस गेल पहले पायदान पर है। उन्होंने 26 बार ऐसा कारनामा किया है। इसी तरह डिविलियर्स KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा (22) छक्के जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। इस मामले में क्रिस गेल (49) पहले नंबर हैं। डिविलियर्स का इस सीजन में यह तीसरा अर्द्धशतक है।
KKR के खिलाफ 700 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बने कोहली
कप्तान विराट कोहली अपनी नाबाद 33 रनों की पारी के साथ IPL में KKR के खिलाफ 700 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 904 रन पहले पायदान पर काबिज हैं।
कोहली-डिविलियर्स ने IPL में रिकॉर्ड 10वीं बार की शतकीय साझेदारी
कोहली-डिविलियर्स ने इस मैच में महज 46 गेंदों पर 100 रनों की तेज तर्रार साझेदारी की। यह IPL की सबसे तेज साझेदारी है। इसी तरह इस जोड़ी ने IPL में रिकॉर्ड दसवीं बार शतकीय साझेदारी करने का भी कारनामा किया है। इस मामले में कोहली और गेल की जोड़ी नौ साझेदारियों के साथ दूसरे पायदान पर है। इसी तरह कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी ने सबसे ज्यादा 3,000 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली है।
KKR के लिए 60 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने रसेल
आंद्रे रसेल एक विकेट के साथ KKR के लिए 60 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। सुनील नारायण (127) पहले नंबर पर हैं। RCB की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। वह IPL में शारजहां में सबसे किफायती गेंदबाजी करने के मामले में राहुल तेवतिया के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए। इसी तरह युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया। वह पहले नंबर पर हैं।
RCB ने इस तरह हासिल की जीत
RCB ने 194/2 का स्कोर खड़ा किया था। डिविलियर्स (73*) के अलावा फिंच (47), कप्तान कोहली (33*) औरपडिक्कल ने (32) रनों की पारी खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी KKR किसी भी समय पर मैच में दिखाई नहीं दी। उसके लगातार विकेट गिरते रहे। इस बीच शुभमन गिल ने 34 रनों की पारी खेली। KKR की पूरी टीम महज 112/9 का स्कोर ही बना सकी। यह उसकी सीजन में तीसरी हार है।