जोफ्रा आर्चर के हाथ की हुई सर्जरी, फिश टैंक से हुए थे चोटिल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी हुई है। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया है। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था। इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना की जानकारी दी है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
फिश टैंक से चोटिल हुए आर्चर- जाइल्स
पूर्व इंग्लिश गेंदबाज एश्ले जाइल्स ने बीबीसी रेडियो 5 से कहा, "लोगों को ऐसा लग सकता है कि यह कोई साजिश है और मुझे पता है कि इस बयान के बाद ट्विटर पर कैसे प्रतिक्रिया आएंगी। लेकिन हां उनके घर पर फिश टैंक था, जिसकी सफाई करते समय वह टैंक उनके हाथ से छूट गया था। जिससे उनके हाथ में चोट आई और आज सर्जरी की गई है।"
आर्चर के हाथ से कांच निकाल लिया गया है
जाइल्स ने खुलासा किया कि हाथ में कांच के घुसे हुए होने के बावजूद आर्चर ने भारत के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज में गेंदबाजी की थी। उन्होंने आगे कहा, "आर्चर की सर्जरी सफल रही और भारत दौरे पर उनकी चोट का पूरा ध्यान रखा गया था। उनके हाथ से शीशे का एक छोटा सा टुकड़ा निकला गया है। हमें उनकी सर्जरी के लिए वक्त मिला था। उन्हें रिकवरी के लिए शुभकामनाएं।"
भारत दौरे पर कुछ मैच नहीं खेल सके थे आर्चर
भारत दौरे पर आर्चर कोहनी की चोट से भी परेशान दिखे थे। वह भारत के खिलाफ दूसरा और चौथा टेस्ट नहीं खेले थे। हालांकि, उन्होंने टी-20 सीरीज में वापसी की और सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था और वह स्वदेश लौट गए थे। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्चर को वर्कलोड के चलते आराम दिया गया था।
IPL 2021 में खेलने को लेकर अगले हफ्ते तक लिया जा सकता है फैसला
आर्चर के IPL 2021 में खेलने को लेकर अगले हफ्ते तक निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि, इतना तो स्पष्ट है कि वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।
पिछले सीजन से पहले भी समस्या में थे आर्चर
IPL 2020 की शुरुआत से पहले आर्चर को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। चोट के कारण वह IPL से बाहर हो गए थे, लेकिन कोरोना के कारण सीजन को आगे बढ़ाना पड़ा था। सीजन आगे बढ़ जाने के कारण वह समय पर फिट हो गए थे और उन्होंने सीजन में हिस्सा लिया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन 14 मैचों में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल किए थे।