IPL 2021: जानें चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 09 अप्रैल से शुरु हो रहे टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपना अभियान शुरु करना है।
पिछले सीजन पहली बार प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाने वाली CSK इस सीजन दमदार वापसी करना चाहेगी।
जानिए CSK का इस सीजन का पूरा शेड्यूल, टीम और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शेड्यूल
IPL 2021 के लिए CSK के मैचों की तारीख
10 अप्रैल: CSK बनाम DC
16 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम CSK
19 अप्रैल: CSK बनाम RR
21 अप्रैल: KKR बनाम CSK
25 अप्रैल: CSK बनाम RCB (03:30 बजे)
28 अप्रैल: CSK बनाम SRH
01 मई: MI बनाम CSK
05 मई: RR बनाम CSK
07 मई: SRH बनाम CSK
09 मई: CSK बनाम पंजाब किंग्स (03:30 बजे)
12 मई: CSK बनाम KKR
16 मई: CSK बनाम MI
21 मई: DC बनाम CSK
23 मई: RCB बनाम CSK
खरीदे गए खिलाड़ी
चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
नीलामी से पहले CSK ने केवल शेन वॉटसन के रूप में इकलौते विदेशी खिलाड़ी को रिलीज किया था। वॉटसन ने पिछले सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
CSK द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची: मोईन अली (7 करोड़ रुपये), कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़ रुपये), हरिशंकर रेड्डी (20 लाख रुपये), भगत वर्मा (20 लाख रुपये), हरि निशांत (20 लाख रुपये) और चेतेश्वर पुजारा (50 लाख रुपये)।
स्क्वॉड
2021 सीजन के लिए ऐसी है CSK की टीम
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, लुंगी न्गीदी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत।
इतिहास
सबसे अधिक आठ फाइनल खेलने वाली टीम है CSK
CSK सबसे अधिक आठ बार IPL फाइनल खेलने वाली टीम है। CSK ने 2010, 2011 और 2018 में इस लीग का खिताब जीता था। CSK इस लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है।
लगातार दो साल खिताब जीतने वाली CSK पहली टीम थी और उनके रिकॉर्ड को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस बराबर किया था। स्पॉट-फिक्सिंग मामले में CSK को दो साल के लिए लीग से निलंबित किया गया था।