IPL 2021 में ये अहम रिकार्ड्स अपने नाम सकते हैं डेविड वॉर्नर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उनकी टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई थी। अगले सीजन में भी SRH का खेमा उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। IPL में तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके वॉर्नर अगले सीजन में भी कुछ रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
5,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे वॉर्नर
वॉर्नर IPL में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक के IPL करियर में 42.71 की जबरदस्त औसत से 5,254 रन बनाए हैं। वह विराट कोहली (5,878) और सुरेश रैना (5,368) के बाद लीग में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आगामी सीजन में उनके पास 5,500 रनों के आंकड़े को छूने का मौका होगा। वह 246 रन और बनाते ही इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।
चौके और छक्कों में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं वॉर्नर
अपने 142 मैचों में वॉर्नर ने अब तक 195 छक्के लगाए हैं। वह अगले सीजन में 200 छक्के लगा लेंगे। बता दें अब तक सिर्फ पांच बल्लेबाजों ही IPL में 200 छक्के लगा चुके हैं। पिछले सीजन में 548 रन बनाने वाले वॉर्नर ने 14 छक्के लगाए थे। दूसरी तरफ उन्होंने अब तक 510 चौके लगाए हैं और वह 550 का आंकड़ा छू सकते हैं। वह शिखर धवन (591) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे वॉर्नर
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 48 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उनके बाद इस सूची में शिखर धवन हैं, जिन्होंने अब तक 41 अर्धशतक लगाए हैं। आगामी सीजन में वॉर्नर 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। उनके रिकार्ड्स पर नजर डालें तो वह पिछले सीजन में चार अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।
SRH की ओर से 4,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे वॉर्नर
34 वर्षीय वॉर्नर ने अब तक IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपनी मौजूदा टीम SRH की ओर से अब तक 87 मैचों में 52.32 की औसत से 3,819 रन बनाए हैं। वह अगले सीजन में SRH की ओर से 181 रन और बनाते ही 4,000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे और ऐसा करने वाले टीम के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।