Page Loader
IPL 2021: सीजन का पहला मैच मिस कर सकते हैं ये पांच दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

IPL 2021: सीजन का पहला मैच मिस कर सकते हैं ये पांच दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Mar 30, 2021
07:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण की शुरुआत होने में 10 दिनों का समय बचा है और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग चुकी हैं। टीमों ने अपने-अपने कैंप शुरु कर दिए हैं और लगभग सभी खिलाड़ी भी कैंप में जुट गए हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कुछ स्टार खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए सीजन का पहला मैच मिस करेंगे। आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी सीजन का पहला मैच मिस करेंगे।

जानकारी

ये पांच खिलाड़ी मिस कर सकते हैं पहला मैच

तेज गेंदबाजों कगीसो रबाडा, लुंगी न्गीदी और एनरिच नोर्खिया के अलावा क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले हैं और इस सीरीज की समाप्ति के बाद ही वे भारत के लिए निकलेंगे।

बयान

पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे न्गीदी- CSK CEO

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के CEO काशी विश्वनाथन ने insidesport को बताया कि उनके तेज गेंदबाज लुंगी न्गीदी सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "न्गीदी जैसे ही आएंगे उन्हें भी अन्य लोगों की तरह ही ट्रीट किया जाएगा और उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा। यही कारण है कि वह पहले मैच में चुने जाने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।" दिल्ली कैपिटल्स के पास रबाडा और नोर्खिया के आने की कोई अपडेट नहीं है।

चार्टर्ड फ्लाइट

चार्टर्ड फ्लाइट से आए तो पहले मैच से ही उपलब्ध हो सकेंगे खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को पूरे IPL के लिए उपलब्ध रहने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना है। 07 अप्रैल को वनडे सीरीज खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी IPL के लिए निकलेंगे। एक बॉयो-बबल से दूसरे बॉयो-बबल में आने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा और यदि खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से आते हैं तो वे पहले मैच के लिए भी उपलब्ध हो सकेंगे।

नियम

इस बार के IPL में बदले दिखेंगे कई नियम

इस बार IPL में कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा जिनमें पूरे 20 ओवर 90 मिनट में खत्म करना भी शामिल होगा। बिना किसी बाधा वाले मैच में टाई रहे मैच का सुपर ओवर मैच समाप्त होने के बाद लगातार एक घंटे तक खेला जा सकता है। इसके अलावा हालिया समय में काफी चर्चा में रहने वाले अंपायर्स कॉल को भी BCCI ने खत्म कर दिया है।